×

नागलोक तक लेकर जाते हैं ये रास्ते, जानिए इनके बारे में कुछ खास बातें

 

जयपुर अध्यात्म डेस्क: कल यानी 13 अगस्त दिन शुक्रवार को देशभर में नाग पंचमी का पर्व मनाया जाएगा। इस दिन नाग और सर्प की पूजा आराधना की जाती हैं नाग और नागों की दुनिया जितनी डरावनी लगती हैं उतनी ही रोचक भी मानी जाती हैं इसलिए लोग इनके बारे में अधिक से अधिक जानने के लिए उत्सुक रहते हैं फिर चाहे बात नाग नागिन के कहीं नजर आने की हो या फिर नागों के घर यानी कि नागलोक की हो।

धर्म पुराणों में नागलोक का उल्लेख मिलता हैं यहां तक कि देश में कई जगहों को लेकर दावा भी किया जाता है कि वहां से नागलोक में जाने का मार्ग जाता हैं नाग पंचमी के शुभ अवसर पर आपको बताने जा रहे हैं कि देश में नागलोक जाने के द्वारा कहां कहां है, तो आइए जानते हैं विस्तार से। 

नागलोक जाने वाले कुछ रास्ते देश में भी हैं और विदेश में भी। आज हम भारत के उन मार्गों के बारे में बात करेंगे जिनके लिए कहा जाता है कि वे सीधे नागलोक को जाते हैं इन रास्तों पर चलना आसान नहीं है मगर कहीं ये रास्ते घने जंगल और दुर्गम रास्तों से होकर जाते हैं तो कहीं यह जमीन की अतल गहराइयों में ले जाते हैं। 

मप्र में सतपुड़ा के घने जंगलों से एक मार्ग नागलोक को जाता हैं इस रास्ते तक ही पहुंचने के लिए खतरनाक पहाड़ों की चढ़ाई करनी पड़ती है और इसके लिए साल में मिलने वाले एक दो मौकों का इंतजार करना पड़ता है क्योंकि टाइगर रिजर्स एरिया होने के कारण यह बाकी समय बंद रहता हैं।

नागलोक जाने का छत्तीसगढ़ वाला मार्ग भी हैं राज्य के जशपुर क्षेत्र के तपकरा इलाके को नागों के मामले में खासा रहस्यमयी माना गया हैं इसकी दो वजह है एक तो यहां सांपों की ढेरों प्रजातियां पाई जाती हैं और दूसरा यहां के पहाड़ पर स्थित गुफा को पाताल द्वार कहा जाता है कहते हैं कि गुफा के अंदर से नागलोक का मार्ग हैं लेकिन जो भी गुफा में गया वो कभी लौटा नहीं।   

वही काशी के नवापुरा में बना कुआं जमीन की अतल गहराइयों तक जाता नजर आता हैं यहां तक कि इसकी गहराई का किसी को भी ठीक से पता नहीं हैं कारकोटक नाग नाम के इस तीर्थ में दर्शन करने की अनुमति साल में केवल एक बार नाग पंचमी के दिन ही मिलती हैं कहा जाता है कि कुआं का यह मार्ग नागलोक लेकर जाता हैं।