अनोखी है इस मंदिर की मान्यता, जहां घंटी चढ़ाने से पूरी होती है हर मनोकामना
ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: दुनियाभर में देवी स्थलों की कमी नहीं है जो भक्तों की आस्था और विश्वास का केंद्र माने जाते हैं लेकिन आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा लखनऊ के मरी माता मंदिर की यात्रा करा रहे हैं। जो कि लखनऊ के कैंट इलाके में स्थित है। यह मंदिर लखनऊ सुल्तानपुर रोड के किनारे एक पुल पर, अहिमामऊ चोराहे से करीब डेढ़ किलोमीटर हजरतगंज की ओर है।
बता दें कि यह कोई विशाल मंदिर नहीं है लेकिन इसके सामने से गुजरते हुए आपको यहां पर बंधी हुई चुनरी और घंटियों से पता चल जाएगा कि यह मरी माता का मंदिर है। जहां हजारों की संख्या में घंटियां और चुनरी बंधी हुई है, तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा मरी माता मंदिर से जुड़ी अहम बातें बता रहे हैं तो आइए जानते हैं।
मरी माता मंदिर, लखनऊ—
मान्यताओं के अनुसार कहा जाता है कि मरी माता मंदिर में चुनरी बांधने से भक्तों की सारी मनोकामनाएं देवी पूरी कर देती है और मन्नत पूरी होने के बाद भक्त यहां पर घंटी भी चढ़ाने आते हैं। मरी माता का मंदिर देवी पूजा का पवित्र स्थल माना जाता है। जहां सप्ताह के सभी दिन भक्तों और श्रद्धालुओं की भी देखने को मिलती है। लेकिन विशेष तौर पर यहां सोमवार के दिन लंबी लाइनें लगती हैं। मरी माता को लेकर यह भी कहा जाता है कि अगर मन्नत पूरी हो जाए तो भक्तजन यहां नियमित रूप से दिया भी जलाते हैं।