×

पौष पूर्णिमा से हुई महाकुंभ की शुरुआत, संगम स्नान के बाद जरूर करें ये 5 काम, जीवनभर मिलेगा पुण्य

​​​​​​​

 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: आज यानी 13 जनवरी 2025 से महाकुंभ का आरंभ हो चुका है और इसका समापन 26 फरवरी को हो जाएगा। बता दें कि 144 साल बाद तीर्थों के राजा प्रयागराज में इस साल महाकुंभ का आरंभ हुआ है। महाकुंभ में लाखों साधु संत के साथ देशभर से भक्त भी शामिल होते हैं और यहां संगम पर आस्था की डुबकी लगाते हैं।

मान्यता है कि यहां डुबकी लगाने से सारे पाप धुल जाते हैं ऐसे में अगर आप भी महाकुंभ जा रहे हैं तो कुछ कार्यों को जरूर करें माना जाता है कि इन कामों को करने से जीवनभर इसका फल मिलता है तो आज हम आपको उन्हीं कार्यों के बारे में बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

महाकुंभ जाकर जरूर करें ये काम—
अगर आप महाकुंभ जा रहे हैं तो संगम में डुबकी जरूर लगाएं। ऐसा करते समय भगवान का स्मरण करें और हाथ में जल लेकर पांच बार सूर्यदेव को अर्पित करें और भगवान सूर्यदेव से पितरों की शांति के लिए प्रार्थना करें। माना जाता है कि ऐसा करने से पितरों को भी महाकुंभ स्नान का फल मिलता है और जीवन में सुख समृद्धि आती है। महाकुंभ में स्नान के बाद दान जरूर करें। इस दिन आप अपनी क्षमता के अनुसार भोजन, वस्त्र और धन आदि का दान कर सकते हैं ऐसा करने से देवताओं की कृपा प्राप्त होती है। 

महाकुंभ में स्नान दान के अलावा साधु संतों के दर्शन भी जरूर करें। ऐसा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। प्रयागराज में कई मंदिर और तीर्थ स्थल है अगर आप वहां जा रहे हैं तो उनके भी दर्शन व पूजन जरूर करें। प्रयागराज में गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों का संगम है ऐसे में यहां का जल लौटते वक्त अपने घर जरूर लाएं। मान्यता है कि इससे कई तरह के दोष दूर हो जाते हैं।