×

सिर्फ 2 मिनट के इस फुटेज में मेहंदीपुर बालाजी के दर्शनों से मिनटों में खुल जाएगी आपकी बंद किस्मत, बरसेगी कृपा

 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: आज यानी 23 अप्रैल दिन मंगलवार को देशभर में हनुमान जयंती का उत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है हनुमान भक्त इस दिन भगवान की विधिवत पूजा करते हैं और व्रत आदि भी रखते हैं माना जाता है कि इस दिन पूजा पाठ और व्रत करने से हनुमान जी का आशीर्वाद मिलता है

<a href=https://youtube.com/embed/yQ8AEqUOB4Y?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/yQ8AEqUOB4Y/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि पर श्रीराम भक्त हनुमान का जन्म हुआ था। ऐसे में आज हनुमान जयंती के इस पावन अवसर पर हम आपको हनुमान जी के प्रसिद्ध मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन करा रहे हैं और इससे जुड़ी कुछ रोचक जानकारी आपसे शेयर कर रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

मेहंदीपुर बालाजी मंदिर—
देशभर में हनुमान जी के मंदिरों की कमी नहीं है लेकिन आज हम आपको रहस्यों से भरे मेहंदीपुर बालाजी मंदिर से जुड़ी जानकारी प्रदान कर रहे हैं जो कि राजस्थान के दौसा जिले के करीब दो पहाड़ियों के बीच में बना हुआ है इस मंदिर में आपको ऐसी विचित्र परंपराएं व मान्यताएं देखने व जानने को मिलेंगी। जिससे आप हैरत में पड़ जाएंगे। मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में लोग भूत प्रेत बाधाओं से मुक्ति पाने के लिए दूर दूर से आते हैं और भगवान के सामने अपनी अर्जी लगाते हैं।

मेहंदीपुर बालाजी में रोजाना 2 बजे कीर्तन होता है जो कि प्रेम बाधाओं से मुक्ति प्रदान करने वाला माना जाता है। कहते हैं कीर्तन में जिन लोगों पर नकारात्मक शक्तियों या प्रेत बाधाओं का असर होता है उसे दूर किया जाता है। इसके अलावा आमतौर पर लोग मंदिर जाते हैं और वहां भगवान को प्रसाद चढ़ाकर अपने घर लेकर जाते हैं और सभी में इसे बाटते हैं लेकिन बालाजी मंदिर का प्रसाद घर लेकर नहीं जाया जाता है। ऐसा करना अच्छा माना जाता है।