महाभारत काल से जुड़ा है दिल्ली का प्रसिद्ध नीली छतरी वाला मंदिर, जानें ऐतिहासिक मंदिर से जुड़ी रोचक बातें
ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: देशभर में कई ऐसे मंदिर है जो अपनी आस्था और विश्वास के लिए जाने जाते हैं इन्हीं में एक मंदिर है नीली छतरी मंदिर जो कि दिल्ली में स्थित है दिल्ली का यह प्रसिद्ध मंदिर महाभारत काल से जुड़ा माना जाता है। तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा इस ऐतिहासिक मंदिर से जुड़ी रोचक और महत्वपूर्ण बातें आपको विस्तारपूर्वक बता रहे हैं तो आइए जानते हैं प्रसिद्ध नीली छतरी मंदिर के बारे में।
नीली छतरी मंदिर—
आपको बता दें कि नीली छतरी मंदिर केवल दिल्ली ही नहीं बल्कि भारत का एक प्राचीन मंदिर है जो कि भगवान शिव की साधना को समर्पित है यह मंदिर दिल्ली के बहादुर शाही गेट के करीब यमुना बाजार क्षेत्र में निगमबोध घाट के पास स्थित है मान्यता है कि इस मंदिर का निर्माण स्वयं युधिष्ठिर ने करवाया था।
जो अब श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बन चुका है। इस मंदिर के शिखर पर नीलम रत्न जड़ा हुआ है जब इस पर चांद की रोशनी पड़ती है तो उससे निकलने वाली भव्य नीली आभा मन को मोह लेती थी इसलिए लोग इस मंदिर को नीली छतरी मंदिर के नाम से बुलाने लगे और भगवान का नाम भी नीली छतरी वाले पड़ गया।
माना जाता है कि नीली छतरी वाले इस मंदिर में महादेव को जो भक्त श्रद्धा भाव से लड्डूओं का भोग लगाता है उसकी सारी मनोकामनाएं भगवान शिव पूरी करते हैं। यहां पर महाशिवरात्रि और सावन के महीने में काफी भीड़ देखने को मिलती है।