×

Padmini ekadashi 2020: कल है पद्मिनी एकादशी व्रत, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

 

हिंदू धर्म में एकादशी तिथि को बहुत ही खास माना जाता हैं वही पंचांग के मुताबिक अधिकमास की शुक्ल पक्ष की तिथि यानी कल रविवार 27 सितंबर को पद्मिनी एकादशी का व्रत रखा जाएगा। एकादशी का व्रत सभी व्रतों में श्रेष्ठ माना गया हैं भगवान श्री हरि विष्णु को समर्पित अधिक मास में तो इस व्रत का महत्व और भी बढ़ जाता हैं इस दिन व्रत रखने से श्री हरि विष्णु आपकी हर इच्छा पूरी करते हैं तो आज हम आपको पद्मिनी एकादशी व्रत का शुभ मुहूर्त और पूजन विधि के बारे में बताने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं।

आपको बता दें कि पद्मिनी एकादशी व्रत के दिन सुबह जल्दी स्नान करें और पूजा स्थल पर बैठकर व्रत का संकल्प करें। इसके बाद पूजन कार्य आरंभ करें। इस दिन भगवान विष्णु के विष्णु पुराण पढ़ें या सुनें। इस व्रत में रात के समय भी जगत के पालनहार ​श्री विष्णु भगवान की पूजा की जाती हैं इसलिए रात्रि में भजन और कीर्तन करना चाहिए। व्रत की हर पहर में पूजा का विधान हैं एकादशी का व्रत में पारण भी पूरे विधि विधान के साथ करना जरूरी हैं तभी इसका फल जातक को प्राप्त हो सकता हैं। पद्मिनी एकादशी का व्रत करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं और जीवन मे चल रही परेशानियों का समाधान भी होता हैं पद्मिनी एकादशी का व्रत करने से भगवान विष्णु की कृपा के साथ साथ बैकुंड की भी प्राप्ति होती हैं। जानिए एकादशी का शुभ मुहूर्त—
एकादशी तिथि शुरू: रविवार 26 सितंबर शाम 7.00 बजे
एकादशी तिथि पारण: सोमवार, 27 सितंबर शाम 7 बजकर 46 मिनट