×

सावन के महीने में हनुमान जी दूर करेंगे शनि दोष और बनेंगे बिगड़े काम, बस हर शनिवार करे VIDEO में बताए गए ये  

 

अगर आप किसी समस्या से घिरे हैं या शनिदेव की आप पर कुदृष्टि है, तो आपको सावन के हर शनिवार को कुछ खास उपाय जरूर करने चाहिए। सावन के महीने में हनुमान जी की पूजा से भी शनिदेव प्रसन्न होते हैं। जिन लोगों पर शनि की ढैय्या या साढ़ेसाती चल रही है, उन्हें सावन के महीने में शनिवार के दिन हनुमान जी की पूजा जरूर करनी चाहिए।

<a style="border: 0px; overflow: hidden" href=https://youtube.com/embed/yQ8AEqUOB4Y?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/yQ8AEqUOB4Y/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" title="अयोध्या हनुमान गढ़ी, सालासर बालाजी, मेहंदीपुर बालाजी, जाखू और कष्टभंजन हनुमान | Salasar, Mehndipur" width="1250">
अगर आप किसी झूठे मुकदमे, षडयंत्र या किसी विवाद में फंसे हैं और आपकी शारीरिक और मानसिक स्थिति दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है, तो आपको सावन के हर शनिवार को कुछ खास उपाय जरूर करने चाहिए। इससे आपकी सभी समस्याओं का समाधान हो जाएगा।शनिवार की शाम को हनुमान जी को लाल फूल और लाल पेड़ा चढ़ाएं और उनसे अपनी समस्याओं के समाधान की प्रार्थना करें। पूजा के बाद वहीं बैठकर हनुमान चालीसा और बजरंगबाण का पाठ करें।

सावन के पहले शनिवार को शिव पूजा के बाद हनुमान जी की पूजा करें। शनिवार के दिन कम से कम 11 या 51 पीपल के पत्ते लेकर उन पर श्री राम का नाम लिखें और तिल के तेल में मिला सिंदूर लगाकर उन्हें अर्पित करें। इससे आपके खिलाफ चल रहे झूठे मुकदमे, विवाद और षड्यंत्र समाप्त हो जाएँगे।

मानसिक और शारीरिक कष्टों से मुक्ति पाने के लिए सावन के महीने में हनुमान मंदिर के पास या जहाँ भी जगह मिले, वहाँ बरगद का पेड़ लगाएँ।

शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या से होने वाले कष्टों से मुक्ति पाने के लिए तिल के तेल में काले तिल मिलाकर दान करें। इससे शनिदेव से होने वाला कष्ट दूर होगा।

बार-बार होने वाली दुर्घटनाओं या परेशानियों से बचने के लिए शनिवार की शाम को पहले हनुमान मंदिर जाएँ और फिर शनिदेव के मंदिर जाएँ। दोनों जगहों पर तिल के तेल का दीपक जलाएँ और कष्ट निवारण की प्रार्थना करें। इसके बाद पीपल के पेड़ में जल चढ़ाएँ और वहाँ दीपदान करें।

सावन के महीने में कोई भी एक उपाय शुरू करें और कम से कम 16 शनिवार तक करते रहें। आपकी परेशानियाँ अवश्य दूर होंगी।