हरतालिका तीज विशेष: व्रत करते समय इन 10 बातों का रखें विशेष ध्यान, मिलेगा लाभ
जयपुर । इस साल 1 और 2 सितंबर को हरतालिका तीज का पर्व मनाया जाने वाला हैं। हिन्दू धर्म में इस व्रत को बेहद अहम माना जाता हैं। इस व्रत को लेकर ऐसी मान्यता है कि देवी मां प्रवती4 ने यह व्र करके हा भगवान शिव को वर के रुप में प्राप्त किया था। ऐसा कहा जाता है कि मां वार्वती को भगवान सिव को वर के रुप में प्राप्त करने के लिए 108 जन्म लेने पड़े थे। देवी पार्वती ने 107 जन्मों तक भगवान सिव की भक्ति की थी। जिस पर हरतालिका तीज के व्रत से प्रसन्न होकर भगवान शिव ने देवी पार्वती को 108 वे जन्म में अपनी पत्नि के रुप में स्वीकार किया था। इस लिए यह व्रत महिलाओं के लिए विशेष फलदायक माना जाता हैं। ऐसा कहा जाता है कि यह व्रत समस्त व्रतों में सबसे उत्तम और सौभाग्य देने वाला है। आज हम आपके लिए इस आर्टिकल में इस दिन व्रत करते समय् ध्यान रखने वाली कुछ खास बाते बताने जा रहे हैं।
1. प्रात: जल्दी उठें।
2. व्रत में कुछ नहीं पीना होता है, इसलिये कुछ ना ग्रहण ना करें।
3. घर से कूड़ा कर्कट बाहर निकाल कर उसे सजाएं ।
4. लकड़ी की चौकी पर गंगाजल और मिट्टी से प्रतिमाएं बनाएं ।
5. गणेश, रिद्धि-सिद्धि, शिवलिंग और पार्वती की मूर्ति बनाएं ।
6. षोडशोपचार का पूजन इनके सामने करें ।
7. पूरा दिन भगवान का स्मरण करें और कीर्तन करें ।
8. शिव व गौरा के मंत्र का जाप करें ।
9. व्रत कथा अवश्य सुनें ।
10. पूरा दिन ना तो गुस्सा करें और ना ही अपशब्द बोलें ।