Ganesh chaturthi puja vidhi: यहां पढ़ें गणेश चतुर्थी की संपूर्ण पूजा विधि
हिंदू धर्म में गणेश चतुर्थी का त्योहार बहुत ही खास महत्व रखता हैं वही आज यानी की 22 अगस्त दिन शनिवार से गणेश चतुर्थी का आरंभ हो चुका हैं यह अब एक सितंबर तक मनाई जाएगी।
आपको बता दें कि अगर आप घर के मंदिर या पूजन स्थाल पर श्री गणेश की प्रतिमा स्थापित कर रहे हैं तो पूजा स्थल की अच्छे से साफ सफाई करके चौकी पर लाल वस्त्र बिछाएं और चावल जरूर रखें। इसके बाद मूर्ति स्थापना करके दूर्वा, गंगाजल और पान के पत्ते से भगवान को स्नान कराएं।
वही पूजा करते वक्त श्री गणेश को पांच दूर्वा, चंदन, मौली, चावल, केसर, हल्दी और लौंग चढ़ाना शुभ होता हैं इसके अलावा गणपति को 21 लड्डूओं या पंचमेवा का भोग भी लगकर सभी में प्रसाद रूप में बांट दें। भगवान श्री गणेश आपकी सभी इच्छाएं पूरी करेंगे।