गणेश चतुर्थी विशेष: गणपति की स्थापना के लिए कैसी मूर्ति लाएं घर, जानिए
गणेश चतुर्थी का पर्व बहुत ही खास महत्व रखता हैं यह त्येाहार भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी के दिन मनाया जाता हैं इस दिन भगवान श्री गणेश अपने भक्तों की सभी इच्छाएं पूरी करते हैं। गणेश चतुर्थी का त्योहार शनिवार 22 अगस्त से आरंभ हो रहा हैं
गणेश चतुर्थी का त्योहार मुख्य रूप से भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी को पड़ता हैं ऐसा माना जाता हैं कि इसी दिन गणेश जी का जन्म हुआ था। यह भी माना गया हैं कि इस दिन श्री गणेश अपने भक्तों की सभी इच्छाएं पूरी कर देते हैं। श्री गणेश की अलग अलग मूर्तियां अलग अलग तरह के परिणाम देती हैं
श्री गणेश की सफेद रंग की प्रतिमा को ऋणमोचन गणपति कहा जाता हैं इनकी पूजा से ऋणों से मुक्ति प्राप्त होती हैं चार भुजाओं वाले रक्त वर्ण के श्री गणेश को “संकष्टहरण गणपति” कहते हैं इनकी पूजा से सभी तरह के संकटों का नाश हो जाता हैं त्रिनेत्रधारी, रक्तवर्ण और दस भुजाधारी गणेश महागणपति कहलाते हैं।