×

Adhik maas 2020: अधिकमास में जरूर करें तुलसी की पूजा, जानिए नियम

 

हिंदू धर्म शास्त्रों में तुलसी पूजा का विशेष महत्व बताया गया हैं वही तुलसी पूजन की परंपरा बहुत ही पुरानी है मगर पुरुषोत्तम मास यानी अधिकमास में तुसली की पूजा करना बहुत ही पुण्यकारी माना जाता हैं अधिकमास में श्री हरि विष्णु के स्वरूपों की पूजा होती हैं पुराणों में कहा गया है कि जिस धर में अधिकमास के दिनों में तुलसी की पूजा होती हैं वहां सुख समृद्धि और सौभाग्य बना रहता हैं तो आज हम आपको तुसली पूजा से जुड़ी बातें बताने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं। अभी अधिकमास चल रहा हैं इस महीने श्री हरि विष्णु की पूजा की जाती हैं और बिना तुसली के भगवान विष्णु को भोग नहीं पूरा होता हैं। घर में तुलसी का पौधा होने से घर में पवित्रता का वास होता हैं और नकारात्मकता दूर हो जाती हैं अधिकमास में तुलसी मंत्र और विष्णु मत्र का जाप जरूर करना चाहिए। इससे जगत के पालनहार श्री विष्णु की कृपा प्राप्त होती हैं।

मान्यताओं के मुताबिक हर घर में तुलसी का पौधा लगाना जरूरी होता हैं तुससी को बहुत ही शुभ माना गया हैं ऐसा कहा जाता हैं कि जल में तुलसी के पत्ते डालकर स्नान करना तीर्थों में स्नान कर पवित्र होने जैसा होता हैं ये भी माना जाता हैं कि आंगन में तुलसी का पौधा होने से घर के कलह क्लेश दूर हो जाते हैं और परिवार में माता लक्ष्मी की विशेष कृपा बनी रहती हैं तुलसी वास्तुदोष भी दूर करती हैं। तुलसी के पास रोजाना दीपक जलाने से घर की आर्थिक स्थिति में सुधार होता हैं और कारोबार में वृद्धि होती हैं।