×

स्मार्टफोन के नशे में चूर होकर लोग अपनी उंगली तक कटवा सकते हैं

 

जयपुर। इस दौर में अगर कोई चीज इंसान पर हावी हुई है तो वो है स्मार्टफोन। जी हां, मोबाइल के इस मीठे नशे ने किसी भी आम लत की तरह की लोगों के दिलो दिमाग पर ऐसा कब्जा कर लिया है कि अब लोग अपने स्मार्टफोन के बिना एक पल भी जीवित रहने की सोचने से डरते हैं।

इधर भी निगाहें क़रम हो जाए:- सूरज की शक्ति का पता लगाने के लिए अंतरिक्ष में किया…

हालांकि स्मार्टफोन लत को लेकर सारी दुनिया में एक नई बहस छिड़ चुकी है। मगर हाल तो इस कदर बदहाल हो चुके है कि लोग दो मिनट के लिए भी मोबाइल को खुद से दूर नहीं कर सकते हैं। कुछ लोग इसके लिए स्मार्टफोन कंपनियों को जिम्मेदार ठहराते हैं तो कुछ लोग सस्ते इंटरनेट पैक और मोबाइल एप्स को कुसूरवार मानेत हैं।

मगर सच तो यह है कि इंसान इतना खुदगर्ज हो चुका है कि वह केवल इस समय किसी भी इंसान से ज्यादा एक मशीन पर यकीन करता है। तभी तो स्मार्टफोन से एक पल की भी जुदाई उसे बर्दाश्त नही है, जबकि अपनो से वह कई सालों तक दूर रह सकता है। मोबाइल का यह अडिक्शन कितना बढ़ चुका है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि लोग इसके लिए कुछ भी कर सकते हैं।

इधर भी निगाहें क़रम हो जाए:- दुनिया के सबसे घातक ज़हर से हुई थी जीवन की उत्पत्ति

हाल ही में हुए एक सर्वे में यह बात सामने आई है कि मोबाइल के लिए तो लोग अपनी उंगली तक कटवाने को राजी हो गए। इतना ही नही स्मार्टफोन के लिए वे सब अपनी प्यारी से प्यारी चीज तक छोड़ने को तैयार हो गए। दरअसल यह सर्वे ब्रिटिश कंपनी टैपेबल ने करवाया था। इसमें लोगों की स्मार्टफोन की लत को लेकर कई सवालात पूछे गए थे। सर्वे में 18-34 की उम्र के लगभग 500 लोगों से कई सारे सवाल किए गए। जवाब में लोगों ने ऐसे ऐसे जवाब दिए कि सोचकर ही हैरानी होती है कि एक छोटे से डिब्बे ने इंसान को किस कदर पागल बना रखा है।