×

बादलों की विशिष्ट ज्यामितीय आकृतियां आने वाले खतरे का दे रही है संदेश

 

जयपुर। आपने कई बार आकाश में बादलों की कई तरह की आकृतियां देखी होगी। इनसे आपने कई बार चेहरे और पक्षी की आकृतियां देखी होगी। लेकिन आजकल विशिष्ट ज्यामितीय आकृतियां देखने को मिलती है। कभी आपने सोचा है इस तहर की बादलों में परिवर्तन कैसा आ सकता है। जैसा की हम जानते है कि ये बादल विमानों से निकलने वाले धुँए के कारण बनते हैं और इसी तरह से पर्यावरण प्रदूषण का बढ़ता असर इन बादलों के रूप में देखा जा सकता है। आपको बता दे कि रॉकेट प्रक्षेपण के समय भी काफी ज़हरीले तत्व वायु में घुल जाते हैं

जो कि नमी पाकर संघनित होकर बादलों का रूप बन जाते हैं। आपको शायद इस बात की जानकारी नहीं होगी की प्रकृति में होने वाले बदलाव कुछ विशेष पैटर्न के द्वारा पहचाने जाते हैं और ये कई बार ये पैटर्न खतरे का सूचक होते हैं जो जलवायु में हो रहे परिवर्तन को इंगित करते हैं। इसका एक उदाहरण ऐसा स्पेन व पुर्तगाल के पास बादलों के समूह के तौर पर देखा गया है। आपको जानकारी दे दे कि बादलों का यह पैटर्न मॉडरेट रिज़ॉल्यूशन इमेजिंग स्पेक्ट्रोरेडियोमीटर (एमओडीआईएस) नामक उपकरण की सहायता से देखा गया है

और ये उपकरण एक्वा नामक सैटेलाइट पर लगा हुआ है। नासा के वैज्ञानिकों ने इसके बारे में बताया कि समुद्री प्रदूषण के कारण भी इस तरह के बादलों की ज्यामितीय आकृतियां बनती हैं। ये विशिष्ट ज्यामिती वाले बादल सैंकड़ों किलोमीटर तक फैले हुये होते हैं और आपको जानकर हैरानी होगी की इस प्रकार के बादलों का ज्यादा मात्रा में बनना पर्यावरण की खराब होती सेहत का प्रतीक है। इसके कारण से विश्व में कई शहरों में ऑक्सीजन का स्तर इतना कम हो चुका है कि श्वास लेना भी मुश्किल हो चुका है।