×

धरती गोल है यह दिखाने के लिए माउंट एवरेस्ट के कोने से ली सेल्फी, मच गया बवाल

 

जयपुर। बचपन से हमें यही बताया जाता है कि पृथ्वी गोल है, अपनी धुरी पर सूरज के चारों ओर चक्कर लगाती रहती है। यह हम सब अच्छे से जानते है कि पृथ्वी के घूर्णन से ही दिन और रात होते हैं, ऋतुए बदलती हैं। लेकिन इस धरती पर कुछ लोग ऐसे भी हैं जो यह मानते है कि धरती गोल नहीं बल्कि चपटी है। सुनकर आपको भी झटका लगा होगा। लेकिन हम आपको आज यह तथ्य बताने जा रहे है, जिसमें धरती की संरचना को लेकर एक अर्से से विवाद चल रहा है।

दरअसल ऐसे लोगों का मानना है कि धरती गोल नहीं बल्कि एकदम सपाट है। जैसे कोई आयताकार चपटा मैदान हो। हालांकि दुनिया भर के भूगोल विज्ञानी इस बात से सहमत नहीं है। लेकिन ये लोग सच मानने को तैयार ही नहीं है। उल्टा इन लोगों ने अपना एक संगठन बना लिया है। फ्लैट अर्थ सोसाइटी नामक यह संगठन यही मानता है कि धरती चपटी है। इन लोगों की विचारधारा के आधार पर ये दूसरे वैज्ञानिक तथ्यों को भी नहीं मानते हैं।

कहते है कि ज़िद अच्छी हो तो इंसान सब कुछ पा सकता है, लेकिन अगर ज़िद बुरी औऱ तर्करहित हो तो फिर वह बर्बादी की कगार पर ले जाती है। इन लोगों की इसी बेकार ज़िद को दुनिया के सामने गलत साबित करने के लिए एक जुनूनी बंदे ने संसार की सबसे ऊंची पर्वत चोटी माउंट एवरेस्ट पर जाकर सेल्फी ली और यह कहा कि यहां से साबित होता है कि धरती पूरी तरह गोल है।

जी हां, यह आदमी इन लोगों को सच का आईना दिखाने के लिए माउंट एवरेस्ट के उस कोने पर चढ़ गया जहां से पृथ्वी की गोलाई साफ तौर पर दिखाई देती है। आपको बता दे कि 8,848 मीटर की ऊंचाई पर जाकर सेल्फी लेना इस बात को साबित कर देता है कि धरती गोल है। पर्वतारोही ने सेल्फी के द्वारा फ्लैट अर्थ सोसाइटी वालों को एक करारा जवाब दिया है।