×

ये तकनीक 1 दिन में तैयार करेगी आपके सपनों का घर

 

जयपुर। इस दुनिया में हर इंसान का एक ही सपना होता है, उसका एक बहुत ही खूबसूरत घर हो। जिसमें उसकी खिल खिलाती फेमेली हो। हर शख्स अपना खून पसीन बहाता हैं कि एक वह दिन खुद का घर बनवा सकें। वैसे आम तौर पर घर बनवाने में कम से कम 5 महीने तो लगते ही हैं लेकिन कभी आपने सोचा है कि आपका ख्वाबों का आशियां महज कुछ ही घंटों में बनकर तैयार हो जाये तो क्या होगा। मैं इस बात को मानती हुँ कि आपको इस बात का बिल्कुल भी यकिन नहीं करोगे। आप इसे अलादीन के चिराग वाले जिनी का काल्पनिक कारनामा ही कहेंगे।

लेकिन आपको इस बात खबर है कि 21 वीं सदी में इंसान ने इतनी ज्यादा तरक्की कर ली है कि अब कुछ भी नामुमकिन नहीं रह गया है। तभी तो इंसान अब महीनों का काम घंटों में निपटाने कामयाब हो चुका है। आप 3डी प्रिंटिंग तकनीक के बारे में तो जानते ही होंगे। आपको बता दे कि हाल ही में आइकन नामक एक स्टार्टअप कंपनी ने मात्र 24 घंटे के भीतर घर तैयार करने का प्रोजेक्ट बनाया है। इसकी खासियत यह है कि आइकन कंपनी घर बनाने के लिए कम लागत वाली 3D प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रही है।

विशेषज्ञों का इस तकनीक पर मानना हैं कि इस तरह की नवीन तकनीक से घरेलू निर्माण कार्य बाजार में अहम बदलाव ला सकते हैं। इस तकनीक की मदद से कंपनी 650 वर्ग फुट का एक मंजिला मकान सीमेंट से केवल 12-24 घंटे में ही बनाने का दावा करती है। खास बात यह है कि कंपनी 3डी प्रिंटिंग तकनीक से सीमेंट से बने मकान को सेट होने में भी कम से कम 20 से 22 दिन लग ही जाते हैं। तो अब आपको नये घर में 5-6 महिनों का वेट नहीं करना पड़ागा केवल  एक दिन में आपका घर तैयार हो जायेगा।