×

इस बर्फ से हो सकती है मंगल पर जीवन की आशंका

 

जयपुर। कैसे तैसे कर इंसान मंगल ग्रह पर पहुंच गया है अब इंसान को इस चुल मची हुई है की मंगल एक पृथ्वी जैसा ग्रह कैसे बनाया जा सकें। बहुत दिनों से वैज्ञानीक ये जानकारी दे रहे है की मंगल पर पानी है। और दावा भी कर रहे है लेकीन अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। वैज्ञानीकों का मानना कि हैं की मंगल ग्रह पर बर्फ मौजूद है।

लेकिन यह कहां और कितनी गहराई पर मौजूद है इसके बारे में जानकारी रिसर्चरों के लिए बहुत काम की साबित हो सकती है। भूमि में कटाव के कारण आठ ऐसी जगहें दिखाई पड़ी हैं जहां बर्फ मौजूद है वैज्ञानीकों का कहना है कि कई जगह पर तो यह सतह से महज एक मीटर नीचे ही है लेकिन दूसरी जगहों पर यह 100 मीटर की गहराई तक भी मौजूद है।

जमीन के भीतर मौजूद चट्टान “विशुद्ध बर्फ” जैसे दिख रहे हैं। अमेरिका में एरिजोना के जियोलॉजिकल सर्वे से जुड़े भूवैज्ञानिक कॉलिन डुंडास का कहना है की, इनके अलग अलग रंगों से पता चलता है कि यह अलग अलग समय में परत दर परत जमा हुए हैं।

वैज्ञानिक मान रहे हैं कि बर्फ का निर्माण तुलनात्मक रूप से जल्दी ही हुआ है। क्योंकि इस जगह की सतह चिकनी है और उसमें गड्ढे नहीं दिख रहे हैं।