×

खोपड़ी की सफल सर्जरी करने में सक्षम है ये रोबोट

 

जयपुर। सिर पे लगने वाली चोट बहुत ही बेकार होती है इससे मरीज को बचना बहुत ही मुश्किल माना जाता है। और सबसे खतरनाक बात तो ये है कि इसकी सर्जरी भी बहुत ही मुश्किल होती है। वैसे तो खोपड़ी में हड्डी के टूटने के कई मामले सामने आते हैं जिससे की डॉक्टर को जटिल सर्जरी करनी पड़ती हैं। ऐसे केस में दिमाग की नसें व धमनियों के कटने का जोखिम बना रहता है जिससे की मरीज की जान जाने का खतरा भी काफी बढ़ जाता है। इस तरह के केस में डॉक्टर भी पीछ हट जाते हैक्योंकि ये बहुत ही मुश्किल होता है

इसकी एक गलती मरीज की जान ले सकती है ये फिर उसके आगे कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। तो इसी समस्या को हल करने के लिए वैज्ञानिकों तकनीक जमाने से सीख लेकर एक ड्रिलिंग रोबोट तैयार किय है जो कि खोपड़ी की सर्जरी करने में काफी मददगार साबित हो सकता है। इस रोबोट की मदद से चिकित्सक पहले से कई गुना ज्यादा सुरक्षित तरीके से खोपड़ी की सर्जरी करने में सक्षम है। जानकारी दे दे कि यह अनोखा सर्जन रोबोट नीदरलैंड्स की इंदहोवन यूनिवर्सिटी ऑफ टैक्नोलॉजी के शोधकर्ताओं ने बनाया हैं।

शोधकर्ता इसरके बारे में जानकारी देते हुए बताया हैं कि रोबोस्कल्पट (RoBoSculpt) नामक इस रोबोट को खास तौर पर खोपड़ी का ऑपरेशन करने के लिए ही बनाया गया है जो काम डॉक्टर सफलतापूर्वक नहीं कर पाते है वो ये बहुत ही आसानी से करने में सक्षम है। वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि रोबोट कम वक्त में ज्यादा महफूज़ तरीके से इंसानी खोपड़ी को ड्रिल करके सर्जरी कर सकता है। इसकी के साथ खास बात है कि इससे खोपड़ी की सर्जरी का खर्च भी कम होगा।