×

यह जहर है दर्द की सबसे बड़ी मरहम

 

जयपुर। आपने ये तो कहावत सुनी ही होगी की जहर ही जहर को काटता है। हाल ही में फ्रांसीसी वैज्ञानिकों ने एक शोध में पाया की जहरीले सांप के जहर से जानलेवा दर्द की दवाई बनाई जा सकती है वैज्ञानीकों ने ब्लैक माम्बा सांप में वो पेप्टाइड मिले हैं जो मॉर्फिन जितने प्रभावी होते हैं और इनका साइड इफेक्ट नहीं होता।

वैज्ञानिकों ने इस प्रोटिन को “पेप्टाइड को माम्बाल्जिन” का नाम दिया गया है। चूहे पर शुरुआती प्रयोग के दौरान प्रोटीन के मध्य और बाहरी तंत्रिका तंत्र पर भी असर पहुंचाया इसलिए दर्द को हर तरफ से कम करने में मदद मिली। इतने प्रभावी तरीके से दर्द कम

अभी तक सिर्फ ओपिएट पदार्थ कर सकते थे लेकिन इनकी लत लग जाती है जो की बहुत बुरी होती है। फ्रांस के शोधकर्ताओं ने पता लगा है कि दुनिया के सबसे जहरीले सांप का जहर जानलेवा दर्द की दवाई बन सकता है। सिर्फ इतना ही नहीं कड़ी दर्द निवारक दवाइयों जैसे साइड इफेक्ट इसके नहीं होते।