×

बैल्ट की तरह पहन पाएंगे इस कुर्सी को, कहीं भी आसानी से बैठने के काम आएगी

 

जयपुर। अक्सर कहा जाता है कि इस दुनिया में सारी लड़ाई ही कुर्सी की खातिर है। जी हां, फिर बात चाहे सत्ता की कुर्सी की हो या फिर दफ्तर की कुर्सी की। कई बार बस में खड़े सफ़र करते हुए आपके मन में यह ख़याल ज़रूर आया होगा कि काश…अभी बटन दबाते ही हमारे लिए कुर्सी आ जाए। तो दोस्तों आपकी मुराद पूरी हो गई है। जी हां, अब एक ऐसी कुर्सी बना ली गई है जिसे बैल्ट की तरह कमर में पहनकर आप कहीं भी जा सकते हैं।

जब जरूरत हुई तभी बटन दबाकर उसे कुर्सी का रूप दे सकते हैं। दरअसल सारा खड़े रहकर अपना काम करने वाले कर्मचारियों के लिए यह खास वियरेबल चेयर डिजाइन की गई है। यानी एक ऐसी कुर्सी जिसे पहना जा सकता है। स्विट्जरलैंड के की कंपनी नूनी ने इसे बनाया है। कंपनी ने दावा किया है कि आने वाले वक्त में जब जर्मनी में 50 से ज्यादा आयु वाले कर्मचारियों की संख्या बहुत ज्यादा हो जाएगी, तब यही कुर्सी उनके लिए असली मददगार साबित होगी।

शोधकर्ताओं का कहना हैं कि अक्सर ज्यादा देर तक एक ही जगह बैठे रहने से कई बीमारियां हो जाती हैं। शरीर की मांसपेशियां जवाब देने लग जाती हैं। ऐसे में यह पहनने लायक कुर्सी सारा मामला ही बदलकर रख देगी। इस कुर्सी की मदद से सेहत भी ठीक रहेगी तथा काम पर भी कोई असर नहीं पड़ेगा।

इस वियरेबल चेयरलैस चेयर को अपनी कमर के साथ बैल्ट की तरह बांधना होता है। साथ ही इसकी स्ट्रिप्स को टांगों के पीछे से होते हुए एकदम टाइट बांधना पड़ता है। इस कुर्सी का वजन भी केवल 3.4 किलोग्राम ही है। बस एक बटन दबाते ही यह बैल्ट तुरंत आरामदायक कुर्सी में तब्दील हो जाएगी। कंपनी ने फिलहाल परीक्षण के तौर पर केवल 350 यूनिट ही बनाई है। आने वाले समय में इसमें और भी सुधार किया जाएगा।