×

हैलीकॉप्टर से तीन गुना कम समय में मंजिल तक पहुंचा देगी यह हवाई टैक्सी

 

जयपुर। इन दिनों हर शहर में यातायात का दबाव इतना ज्यादा बढ़ चुका है कि अब हवाई टैक्सी की कल्पना कुछ ही दिनों में साकार होने वाली है। क्योंकि सड़क पर बढ़ते हुए दबाव को कम करने का यह सबसे बेहतर तरीका माना जा रहा है। इसी कड़ी में नामी एयरटैक्सी निर्माता कंपनी द ट्रासैंड एयर कोर्पोरेशन ने अपनी नई एयरटैक्सी लॉन्च करने की योजना बनाई है। बता दे कि यह हवाई टैक्सी हैलीकॉप्टर से तीन गुना कम समय में आपको अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचा देगी।

इधर भी निगाहें क़रम हो जाए:- दुनिया की सबसे तीखी मिर्च खाने के बाद कैसी हालत होती…

इतना ही नही, कंपनी ने घोषणा की है कि वह जल्द ही इस 6 सीटर एयरटैक्सी को डिजाइन करने का काम शुरू कर देगी। बताया जा रहा है कि यह एयरटैक्सी जिसे वीवाय 400 नाम दिया गया है, विंग वर्टिकल टेक ऑफ लैंडिग (VTOL) नामक अत्याधुनिक तकनीक पर आधारित होगी।  

इधर भी निगाहें क़रम हो जाए:- शादी करने से होता है यह लाभ, जानिए और जल्दी कीजिए

इन दिनों अक्सर बस और कार में सफर करते समय ट्रैफिक जाम जैसी समस्या में फंसकर कई लोगों का कीमती वक्त बर्बाद हो जाता है। वही सबसे ज्यादा हालत तो ऐंबुलेंस में तड़प रहे घायल मरीज की होती है। ऐसे में यह एयरटैक्सी इस तरह की समस्याओं से निजात दिलाएगी। वैसे कंपनी ने दावा किया है कि यह हवाई टैक्सी आपको हैलीकॉप्टर से 3 गुना ज्यादा जल्दी अपनी मंजिल तक पहुंचा देगी। माना जा रहा है कि यह सेवा 2024 तक शुरू हो जाएगी।