×

पक्षियों की तरह उड़ने वाले ये विशेष रोबोट किये जा रहे विकसित

 

जयपुर। रोबोट आज की सबसे बड़ी तकनीक है। इसको लेकर आये दिन नये-नये प्रयोग किये जाते हैं। चाहे पिज्जा स्टोर हो या कॉफी शॉप, चाहे ऑपरेशन थिएटर हो या खेल का मैदान, हर जगह रोबोट ही रोबोट नज़र आ रहे हैं। वैसे तो इनका विरोध भी किया जाता रहा है। रोबोट्स पर आरोप लगाये जाते हैं कि इनकी वज़ह से इंसानों को नौकरी से हाथ धोना पड़ रहा है इसको कारण से लोग बेराजगार हो रहे है। वैज्ञानिक मानते हैं कि रोबोट हमारे दैनिक जीवन को और भी ज्यादा सुविधापूर्ण तथा उत्पादक बना रहे हैं।

इसी तरह से ड्रोन के मार्केट में आ जाने से कई तरह की नई परियोजनाओं को गति मिली हैं और इसका बड़े पैमाने पर उपयोग किया जा रहा है। लेकिन इस पर बहस इस बात की हो रही है कि आकाश में विचरण करते ये ड्रोन कभी-कभी खतरनाक भी साबित हो सकते हैं। पक्षियों के लिये भी खतरा बन सकते है तो इस बात को ध्यान में रखते हुये स्टेनफॉर्ड यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने पक्षियों की तरह दिखने वाले रोबोटिक ड्रोन विकसित किये हैं जो कि बिल्कुल किसी पक्षी की तरह ही लगते हैं तथा उड़ते भी ठीक उसी तरह से हैं जिससे पक्षियों को कोई  नुसान नहीं हो सकता है।

स्टेनफॉर्ड के यांत्रिकी के प्रोफेसर डेविड लेंटिंक ने इसके बारे में बताया कि कबूतर को उड़ते हुये देखने पर उसके बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारी हासिल होती हैं और हमने ये अद्भुत बर्ड ड्रोन विकसित किये हैं, जो किसी भी परिस्थिति में उड़ान भरने के लिये तैयार हैं। इसको विकसित करने के लिए पक्षियों का सूक्ष्म अध्ययन करने पर शोधकर्ताओं ने पाया कि वो उड़ते समय हवा का किस तरह से प्रयोग करते हैं, और इसी के साथ अपने पंखों को किसी औजार की तरह इस्तेमाल करते हैं।