×

कुदरत का ये अद्भुत जीव है जो अंधेरे में चमकत है

 

जयपुर। कुदरत में कई ऐसे करिश्मे दिये है जिनके बारे में इंसान अभी तक नहीं जानता है। वैसे बता दे कि गिरगिट की तरह रंग बदलने की कहावत तो बहुत ही सुनी ही होगी लेकिन कभी गिरगिट की तरह क चमकने वाली कहावत सुनी है। शायद है नहीं। आपको बता दे कि वैज्ञानिकों ने हाल ही में एक ऐसा गिरगिट खोजा है जो खतरा महसूस होने पर अपनी चमड़ी का रंग आसपास के वातावरण के अनुसार बदल लेते हैं और इसी तरह से वो चमकने भी लगता है। आपको बता दे कि गिरगिट की कुछ प्रजातियों में कलर बदलने के साथ-साथ अंधेरे में चमकने का गुण भी पाया जाते है।

वैज्ञानिकों ने कहा कि मेडागास्कर और अफ्रीकी महाद्वीप के कुछ हिस्सों में ऐसे अनोखे गिरगिट देखे गये हैं। इनके सिर से लेकर पाँव तक एक विशेष पराबैंगनी प्रकाश उत्सर्जित होती हैं, जिसके कारण से ये अंधेरे में चमकने लगते हैं। वैसे तो अल्ट्रा वॉयलेट किरणों की मदद से हड्डियां चमकने लगती हैं, लेकिन ये अद्भुत गिरगिट इनसे अपने शरीर को प्रकाशित करते हैं। आपको जानकारी दे दे कि कुछ समुद्री जीव भी अंधेरे में चमकते हैं, लेकिन धरती पर रहने वाले जीवों में यह विशेषता कम ही देखने को मिलती है।

शोधकर्ताओं ने लगभग 31 प्रजातियों के ऐसे 160 नमूने इकट्ठे किये हैं, जो पराबैंगनी किरणों की निकालते है तो इनमें परीक्षण किया कि वो आखिर कौनसी जगह से ज्यादा चमकते हैं। इनकी त्वचा तथा हड्डियों के नमूने जांचे गये तो ज्ञात हुआ है कि इनकी पतली त्वचा प्रकाश के लिये ऑप्टिकल फिल्टर का काम करती है, जो कि उसे हड्डियों तक पहुंचाने में मदद करता है। वैज्ञानिकों ने बताया कि इन गिरगिटों में नर प्रजाति मादा से ज्यादा रोशनी छोड़ते है ताकि वो मादा गिरगिट को आकर्षित कर सके।