×

दूसरों की टेंशन आपके ऊपर भी डालती है गहरा असर, जानिये कैसे

 

जयपुर। जब कोई परेशान होता है तो उसके देखकर आपको भी इसकी थोड़ी सी तकलिफ होती है। इस बात को हम जानते है कि मानसिक तनाव के कारण हमारे शरीर पर बहुत ज्यादा नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इसके चलते कई रोग आपके पल्ले पड़ जाते है। वैज्ञानिकों ने हाल ही में किए गए एक अध्ययन से पता लगाया है कि दूसरों व्यक्तियों मे होने वाला तनाव आपके मस्तिष्क पर गलत प्रभाव डालता है। बता दे कि ये ठीक उसी तरह के परिवर्तन करता है जिस तरह के बदलाव असल तनाव के चलते होते हैं।

फिहलाल यह अध्ययन चूहों पर किया गया है। इस शोध के नतीजे बताते है कि चुहियों के दिमाग पर तनाव की वजह से होने वाले प्रभाव चूहों के बिल्कुल विपरीत होते हैं। जानकारी दे दे कि कनाडा की यूनिवर्सिटी ऑफ कैल्गरी के शोधकर्ता जयदीप बैंस ने बताया कि मस्तिष्क में होने वाले तनाव के कारण पीटीएसडी, डिप्रेशन के साथ ही कई तरह की मानसिक बीमारियां होती हैं और इससे शारिरिक प्रभाव काफी संक्रामक भी होते हैं। यानी अगर एक व्यक्ति टेंशन में है तो उसके व्यवहार से अन्य व्यक्तियों पर भी इसका असर पड़ता है। बता दे कि यह शोध नेचर न्यूरोसाइंस नामक रिसर्च जर्नल में प्रकशित किया गया हैं।

अनुसंधानकार्तओं ने शोध के दौरान चूहों या चुहियों के जोड़ों पर तनाव के प्रभाव का अध्ययन किया है और इसके आधार पर बताया है कि किसी और  टेंशन से दूसरों पर भी प्रभाव पड़ाता है। आपको बात दे कि शोधकर्ताओं ने अध्ययन के दौरान प्रत्येक जोड़ी चूहों से एक एक चूहे को निकाला और उसे हल्का तनाव देकर वापस अपने साथी के पास छोड़ दिया तो कुछ देर बाद तनावग्रस्त चूहे के दिमाग में ठीक उसी तरह के बदलाव हो गए हैं, जो उसके जोड़ीदार में थे। इससे ज्ञात होता है कि तनाव का असर अपने आसपास रहने वालों पर भी पड़ता है।