×

रेत भी पानी की मारती है उबाल जानियें इसका सच

 

जयपुर। क्या आपने कभी रेगिस्तान में जलती हुई रेत के बारे में सुना है। आपने इसके बारे में कई बार सुना भी होगा और देखा भी होगा। आपको इस बात को यकिन तो नहीं होगा कि रेत भी उबल सकती है। ये बहुत ही बकवास सा मजाक लग सकता है आपको लेकिन आपको बता दे कि ये कोई मजाक नहीं है ये वाकई में सच है कि रेत भी पानी की तरह उबलती है। आपको बता दे कि यह प्रक्रिया द्रवीकरण कहलाती है।

रेत के उबलने के पीछे आपको इसका राज़ बताते हैं आपको बता दे कि रेत के ढेर में गर्म हवा छोड़ी जाती है। यह हवा रेत के कणों को अलग-अलग कर देती है, जिससे कारण से वो कण पानी की तरह व्यवहार करने लगते हैं। जो कि देखने पर रेत उबलती हुई दिखाई देती है और इसी के साथ पानी की तरह उसमें बुलबुले भी उठते हैं। बता दे कि इस युक्ति को फ्लूडाइज्ड बैड कहते है। वैसे तो यह प्रक्रिया ठोस को द्रव में बदलने जैसी ही लगती है, लेकिन फिर भी इस बात की विश्वसनीयता पर कई सवाल खड़े किये गये है।

बता दे कि जब भी कोई पदार्थ ठोस अवस्था में होता है तो उसके सभी कण आपस में मजबूती से जुड़े हुये रहते हैं और जब इनको गर्म किया जाता है तो ये कण आपस में बिखरने लगते हैं तथा एक दूसरे पर फिसलने लगते हैं, जो कि द्रव अवस्था में परिवर्तित हो जाते हैं। आपको इस बात की जानकारी दे दे कि रेत का ये मामले पूरी तरह सही साबित नहीं किया गया है। लेकिन माना जा रहा है कि फ्लूडाइजेशन की यह अनोखी प्रक्रिया आने वाले समय में कई तरह की खोजो में काम आ सकती है।