×

दिमाग में क्या क्या चल रहा है ये जानने के लिए विकसित की नई तकनीक

 

जयपुर। जब हम अपना मनपसंद संगीत सुनते है या ऑडियो बुक सुनते है तो इस दौरान मस्तिष्क पूरी तरह से आराम में होता है इस समय में दिमाग को बहुत ही शांत मिलती है और वो इस वक्त में उन ऊँचाई में चला जाता है कि वो सारे ब्रह्मांड को जानने में लग जाता है। वो उस समय में ब्रह्मांड की सैर करता है। इसका मतलब है कि आँखें बंद करने पर दिमाग आवाज़ का विश्लेषण करके उसमें खो जाता है तो वैज्ञानिक जानने चाहते है कि दिमाग उस समय क्या क्या सोचता है।

आपको बता दे कि इस तरह की जानकारी लेने के लिए काफी समय से न्यूरोसाइंटिस्ट इस तथ्य को समझने का प्रयास कर रहे हैं। ये  जानना चाहते है कि हमारा दिमाग जब किसी भी ध्वनि को सुनता है तो कुछ देर के लिये शब्दों को पहचानना छोड़कर उस ध्वनि पर केंद्रित हो जाता है तो शोधकर्ता जानने की कोशिश कर रहे हैं। आपको जानकारी दे दे कि कैलीफोर्निया यूनिवर्सिटी, बर्कले के शोधकर्ताओं ने इस बारे में काफी प्रयोग किये हैं जिसमें उन्होंने एमआरआई तकनीक के द्वारा दिमाग के उन हिस्सों का पता लगाया हैं, जो कि इस अवधि के दौरान पूरी तरह से निष्क्रिय हो जाते हैं।

वैज्ञानिकों का मानना है कि इससे हमारे दिमाग के बारे में कई अनसुलझे रहस्य पता चल पायेंगे जिससे कृत्रिम दिमाग बनाने में बुहत ही सहायता मिलेगी। आपको जानकारी दे दे कि शोधकर्ताओं का मुख्य मकसद एक ऐसा एटलस तैयार करना है, जो जल्दी किसी भी भाषा को पहचान कर सीख पायेंगे। इस शोध से शोधकर्ताओं ने पाया कि दिमाग में एक वर्ड क्लाउड के रूप में अनुवादित किया गया था, जहां पर दिमाग के हेमीस्फेयर क्षेत्र में शब्दों को चपटे कॉर्टिक्स की तरह रखा गया था। आपको बता दे कि इस अध्ययन से शब्दों का मस्तिष्क पर पड़ने वाला असर देखा जा सकेगा।