×

ब्रह्मांड में खुलेगा पहला लग्जरी होटल, इसे देखकर रह जायेंगे दंग

 

जयपुर। जब भी हमको समय मिलता है तो अक्सर हम देश-विदेश में छुट्टियों के दौरान घूमने जाते हैं और जिंदगी का मजा उठाते हैं, नए लग्जरी होटलों में ठहरते हैं। लेकिन जिसके बारे में हम बताने जा रहे है शायद इसके बाद आप इन होटलों कि तरफ देखेंगे भी नहीं। जी हां ये सच है कि इस होटल के लिए आपको कई सारे पैसे इकठ्ठे करने लग जाओंगे। वैज्ञानिकों तरक्की पा ली है इस तरक्की का फायदा उठाने के लिए वैज्ञानिकों लोगो को शामिल किया है। बता दे कि आप आपनी छुट्टी अंतरिक्ष में बिता सकते हैं

और वहां पर एक शानदार लग्जरी होटल में ठहरने का लुत्फ भी उठा सकते हैं। आपको जानकारी दे दे कि 2022 तक स्पेस में एक ऐसा लग्जरी होटल बनाने का दावा किया जा रहा है जो धरती के लग्जरी होटलों से कई गुना शानदार होगा जिसमें कई तरह की ब्रह्मांड की घटनायें और रोचक दृश्य आपको देखने को मिल सकते हैं। लेकिन इन चीज़ों का लुत्फ उठाने के लिए आपको आपनी जेब ढिली करनी पड़ेगी। बता दे कि अंतरिक्ष में स्थित इस होटल का किराया इतना भारी भरकम होगा कि जिसे सुनकर ही आपके होश उड़ जाएंगे।

जानकारी दे दे कि ये लग्जरी होटल अमेरिका के टेक्सास राज्य की एक कंपनी ओरियन स्पैन खोलने जा रही है। कपंनी ने हाल ही में घोषणा की है कि वह दुनिया का पहला स्पेस लग्जरी होटल बनाने जा रही हैं जो 2021 में लॉन्च किया जा सकता है। इसी तरह से आम जनता के लिए उसे 2022 तक खोला जाएगा। आपको जानकारी दे दे कि इस होटल में दो क्रू मेंबर और चार यात्रियों के बैठने जितनी जगह होगी। अंतरिक्ष में 12 दिनों का पूरे सफ़र पर 9.5 मिलियन डॉलर (लगभग  61 करोड़ रुपये) खर्च होंगे। इसका मतलब है कि होटल में एक रात के 5 करोड़ रुपये से भी ज्यादा वसूले जाएंगे।