×

देश का पहला बुलेट ट्रेन स्टेशन कुछ इस तरह नज़र आएगा

 

जयपुर। जापान में चलने वाली दुनिया की सबसे द्रुतगामी रेल सेवा बुलेट ट्रेन जल्दी ही हमारे देश में भी चलती हुई नज़र आएगी। जी हां, देश की पहली बुलेट ट्रेन का साबरमती स्टेशन करोड़ों की लागत से बनने जा रहा है। बता दे कि जापान से आयातित यह बुलेट ट्रेन मुंबई से अहमदाबाद के बीच हवा से बातें करेगी। अहमदाबाद में बनाए जा रहे साबरमती स्टेशन की डिजाइन 1930 में हुए महात्मा गांधी के दांडी मार्च की थीम पर रखी गई है।

गौरतलब है कि इस स्टेशन की बुनियाद पिछले साल भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी और जापानी पीएम शिंजो आबे ने मिलकर रखी थी। यह परियोजना साल 2022 तक बनकर तैयार हो जाएगी। खास बात यह है कि इस अहमदाबाद टर्मिनल की इमारत की थीम ऐतिहासिक घटना दांडी मार्च के ऊपर आधारित होगी। यानी स्टेशन पर लगने वाले सभी ग्राफिक्स बापू से प्रेरित होंगे।

साबरमती स्टेशन की डिजाइन लगभग 90 प्रतिशत बनकर तैयार हो चुकी है। इसका निर्माण इसी साल दिसंबर तक शुरू कर दिया जाएगा। बुलेट ट्रेन की गति हवाई जहाज से भी कई गुना ज्यादा होगी। साथ ही यहां पर एयरपोर्ट जैसी भारी भरकम सुरक्षा चेकिंग नहीं की जाएगी।

आपको बता दे कि यहां पर थ्री लेवल पार्किंग बनाई जाएगी। छत पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे। साबरमती स्टेशन का कुल बजट 200 करोड़ रुपए निर्धारित किया गया है। इमारत को एक बड़े चरखे की तरह बनाया जाएगा। ताकि एरियल व्यू से फोटो लेने पर स्टेशन एक बड़े चरखे की तरह नजर आए। बुलेट ट्रेन प्रॉजेक्ट के लिए आखिरी तिथि 15 अगस्त 2022 रखी गई है, जो कि 75वां स्वतंत्रता दिवस भी है।