×

इस विमान का 32 हजार फीट पर हो जाता विस्फोट महिला पायलट की काम आई सूझबूझ

 

जयपुर। अगर बात की जाये हिम्मत की जो महिलायें सबसे आगे है। इसी बात को सच साबित करती है ये एक महिला पायलट जो बहदूरा का सबसे बड़ा परचम लहरा रही है। दरअसल न्यूयॉर्क से डलास की ओर जा रहे हवाई जहाज को एक महिला पायलट उड़ा रही थी। जब यह वायुयान 32 हजार फीट की ऊंचाई पर था तब उसके बाएं तरफ के इंजन में किसी तकनीकी समस्य के कारण से विस्फोट हो गया।

इस अचानक हुए इस हादसे में विमान में अफरातफरी मच गई इस हादसे से एक यात्री की मौत और 7 लोग जख्मी हो गए। इस विस्फोट के कारण से विमान की दो खिड़कियां टूट गईं जिससे विमान नीचे की ओर तेजी से गिरने लगा था। इसके कारण से सारे यात्रियों को अपनी मौत दिखाई दे रही थी। लेकिन विमान की बहादुर महिला पायलट ने स्थिति को संभालते हुए तुरंत लोगों का हौसला बढ़ाया और  हिम्मत रखने को कहा उसने लोगों को कहा कि सब कुछ देर के लिए अपनी सीट को पकड़कर बैठ जाए औऱ अपनी आंखें तब तक नहीं खोले जब तक वो ना बोले।

इस जांबाज महिला पायलट का नाम है टैमी शुल्ट्स जिसने अगले 15 मिनट में ही विमान को फिलाडेल्फिया एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड करा दिया और लोगों को जान बचा ली। आपके इसके बारे में जानकारी दे दे कि ये बहादूर महिला यूएस नेवी में फाइटर पायलट रह चुकी टैमी एफ-18 प्लेन उड़ाने वाली पहली महिला थी। ऐसी स्थिति में अपने संयम बनाये रख कर इस घटना को होते होते बचाया।