×

स्टीफन हॉकिंग को उनकी इस किताब ने दिलाई दी सबसे ज्यादा प्रसिद्धी

 

76 साल की उम्र में दुनिया के महान वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग का निधन हो गया है। उनके निधन की ख़बर को बताते हुए उनकी बेटी लूसी बेटे रॉबर्ड और टिम ने एक बयान में कहा है कि ” हम बेहद दुखी हैं कि हमारे पिता है नहीं रहे’

ब्लैक होल और बिग बैंग जैसी खगोलीय घटनाओं पर स्टीफन के शोध ने दुनिया को बहुत कुछ समझाया। वैसे अगर आपको बताया जाएग की स्टीफन हॉकिंस को किन महत्वपूर्ण किताबों ने लोकप्रियता दिलाई है ।

उनमें ए ब्रीफ हिस्ट्री ऑफ टाइम’, ‘ द ग्रांड डिजाइन’ यूनिवर्स इन नटशेल, ‘ द थ्योरी ऑफ एवरीथिंग शामिल है जिसमें से ए ब्रीफ हिस्ट्री ऑफ टाइम किताब ने उन्हें दुनियाभर में लोकप्रियता दिलाई थी। इसके साथ उनके विचारों को हमेंशा ही वैज्ञानिक जगत ने पूरी ईमानदारी के साथ फोलो किया है।