×

मौत से पहले स्टीफन हॉकिंग ने किया था यह अंतिम शोध

 

जयपुर। हाल ही में 14 मार्च 2018 को दुनिया के महान वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग की मृत्यु हो गई थी। हम सब अच्छे से जानते हैं कि स्टीफन हॉकिंग ने ब्रह्मांड की रचना को लेकर मशहूर बिग बैंग थ्योरी दी थी। इतना ही नहीं स्टीफन हॉकिंग ने अपनी मौत से ठीक दो हफ्ते पहले भी अपना आखिरी शोध पत्र जमा करवाया था। हम आपको बताते है कि इस शोध में क्या था आखिर?

इस नवीन शोध में स्टीफन ने बताया कि वैज्ञानिक अंतरिक्ष यान की मदद से दूसरे ब्रह्मांड की खोज कर सकता है। इसका मुख्य कारण यह है कि हमारी आकाशगंगा में एक नहीं बल्कि बहुत सारे ब्रह्मांड मौजूद हैं। जी हां, यह सनसनीखेज खुलासा स्टीफन ने अपनी मौत के कुछ दिन पहले ही किया था।

इतना ही नहीं स्टीफन ने जाते जाते यह भी बताया था कि हमारा ब्रह्मांड आखिर में एक ब्लैक होल में समा जाएगा, जब सारे तारों की ऊर्जा समाप्त हो जाएगी। यानी जब कयामत आएगी तो इस तरह से दुनिया नष्ट होगी। इस शोध में सह शोधकर्ता प्रोफेसर थामस हर्टोग बताते है कि हॉकिंग ने मृत्युशय्या पर लेटे हुए ही यह शोध पत्र तैयार किया था।