×

तो इसलिए मच्छर काटने पर होती है खुजली

 

जयपुर। अक्सर यह देखा गया है कि गर्मियों में मच्छर ज्यादा काटते हैं। हम आपको बता दें सिर्फ मादा मच्छर ही हमें काटती हैं, नर मच्छर तो बेचारे कुछ नहीं करते। जी हां, मच्छर नमी वाले स्थानों में अंडे देते हैं, और कान के पास आकर भिनभिनाते हैं। मच्छर हमें इसलिए काटते हैं कि उन्हें जीवित रहने के लिए गर्म खून की जरूरत पड़ती है। तभी तो वो हमारा खून चूसते रहते हैं। लेकिन आपने कभी गौर किया होगा कि मच्छर के काटने के थोड़ी देर बाद ही उस जगह पर खुजली होने लग जाती है।

अक्सर मच्छर जब काटता है तब पता नहीं चलता है, लेकिन थोड़ी देर बाद ही वहां पर लाल निशान पड़ जाता है, और बहुत तेज खुजली चलने लग जाती है। इसका कारण हम आज आपको बताते हैं। दरअसल मच्छर अपनी सूंड या डंक की मदद से हमें काटते हैं। इससे त्वचा की उपरी परत में एक छेद हो जाता है और खून की नसें भी प्रभावित होने लग जाती हैं। कटी हुई जगह पर खून का थक्का नहीं जमें, इसलिए मच्छर अपनी लार से एक विशेष रसायन हमारे शरीर में छोड़ देता है।

इसी रसायन की वजह से हमारे शरीर में उस जगह खुजली होने लग जाती है, जहां पर मच्छर ने काटा था। साथ ही वह जगह कुछ ही देर में सूजकर लाल हो जाती है। मच्छर मे मौजूद यह खास तरह का रसायन आपकेक शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को भी प्रभावित करता है। मच्छर के पहली बार काटने से शरीर में उसकी लार प्रवेश करती है, उसी वजह से हमें एलर्जी होने लग जाती है।