×

तो इस अद्भुत तकनीक से अदृश्य चीजों देख सकते हैं आसानी से

 

जयपुर। कुदरत में कई तरह की हजारों अदृश्य चीजे घूमती रहती हैं ये हमारे आस पास होने के बाद भी हम इनको देख नहीं पाते हैं। बता दे कि जो हमें नज़र नहीं आती हैं, लेकिन वास्तव में वो होती हैं। उदाहरण के लिये आपको बता दे कि जब हम किसी माचिस की तीली को जलाते हैं, या गर्म गैस के गुब्बारे में से हीलीयम को बाहर छोड़ते हैं तो ऊर्जा फैली हुई रहती हैं  लेकिन फिर भी वो हमे दिखती नहीं है लेकिन हम इसको किध हद तक महसूस कर सकते है। लेकिन विज्ञान ने तरक्की कर रही है तो

इसी तकनीक के जमाने में इन अदृश्य चीजों को देखने का भी तरीका खोज लिया है। आपको बता दे कि जब आग की लपटे उठती हैं तो उनके आसपास लहरों के रूप में ऊर्जा थोड़ी बहुत नज़र आ जाती है। शोधकर्ता बताते है कि अदृश्य वस्तुओं को देखने के लिये उनके घनत्व में परिवर्तन की दर को इस्तेमाल किया जा रहा है। जानकारी दे दे कि जर्मन भौतिकविद् अगस्ट टोप्लर ने शॉक वेव्स का सिद्दांत प्रतिपादित किया था।

बता दे कि इनके सिद्धांत के अनुसार किसी भी वस्तु को देखने के लिये उसके आसपास की ऊर्जा में परिवर्तन के संकेतों को दृश्य संकेतों में बदला जा सकता है। इसी प्रक्रिया को नासा ने अपने एयरो डायनामिक्स शोध के दौरान इन्हें स्कीलियरिन इमेज नाम दिया है। इन अदृश्य चीज़ों को देखने के लिए एक डीएसएलआर कैमरा, एक छोटा अवतल लेंस, एक एलईडी बल्ब, तथा एक रेजर ब्लेड चाहिये। इन सब की मदद से आप उन लाइट बैंड्स में होने वाले परिवर्तनों को आसनी से देख पायेंगे।