×

तो अब पांच मिनट में पहचान लेंगे अच्छे स्पर्म

 

जयपुर। मेडिकल में कई तरह की तकनीक आ गई है। जिसकी मदद से कई तरह के इलाज किये जा रहे हैं। कई रोगों की पहचान की जा रही है। इसी तरह से इन-विट्रो फर्टिलाइजेशन मतलब आईविएफ  के जरिए संतान को पाने वालों के लिए अच्छी खबर है। हाल ही में वैज्ञानिकों ने ऐसा उपकरण का ईजाद कर लिया है जो तेज और मजबूत शुक्राणुओं को पहचान करने में सक्षम है। आपको बता दे कि स्पर्म की पहचान करने के लिए पहले ऐसी कोई भी तकनीक नहीं थी जिसकी मदद से जटिल स्पर्म की पहचान की जा सकें।

वैज्ञानिकों ने इस नये उपकरण की मदद से अच्छी क्वॉलिटी के स्पर्म  की पहचान कर लिया है। आपको बता दे कि अच्छे स्पर्म को अलग करना सबसे मुश्किल और थकाऊ काम होता है। इस प्रक्रिया में कई घंटों लग जाते थे। इसी कारण से इसकी लागत भी बढ़ जाती थी। लेकिन अमेरिका की कॉरनेल यूनिवर्सिटी की असिस्टेंट प्रफेसर अलीरेजा ने बताया कि हाई क्वॉलिटी के स्पर्म की पहचान करना कोई मुश्किल काम नहीं रह गया है इन्होंने कहा कि जो हमने  डिवाइस बनाया है उससे कई घंटों का काम महज पांच मिनट में हो जाएगा। 
जानकारी दे कि अच्छे स्पर्म वही माने जाते हैं जो फ्लो के उलट टिके रह पाते हैं इसलिए वैज्ञानिकों ने सबसे पहले इसके लिए माइक्रोफ्लूडिक चैनल बनाया जिसमें स्पर्म आसानी से तैरते रहते हैं। वैज्ञानिकों  ने इसमें ऐसा सिस्टम बनाया जो दीवार की तरह काम करता है और ये सबसे मजबूत स्पर्म को अपने पास रोक लेता है और बाकीयों के बाहर निकाल देता है।