×

जल्द ही आपका स्मार्टफोन भी डीएसएलआर की तरह तस्वीरें ले सकेगा

 

जयपुर। इन दिनों हर कोई डीएसएलआर की तरह तस्वीर लेना चाहता है। मगर स्मार्टफोन के कैमरे की एक लिमिट होती है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। आप निकट भविष्य में अपने स्मार्टफोन से भी वैसी ही मल्टी लैंस वाली फोटोज ले पाएंगे। दरअसल हाल ही में अमेरिकी डिजिटल फोटोग्राफी कम्पनी लाइट ने अपने एक स्मार्टफोन में नई मल्टी लैंस कैमरा तकनीक देने का निर्णय लिया है।

इधर भी निगाहें क़रम हो जाए:- हर मर्ज़ की दवा है संगीत, गंभीर बीमारियों का इलाज चुटकी…

बता दे कि अब तक मल्टी लैंस सुविधा डीएसएलआर जैसे प्रोफेशनल कैमरों में ही आती थी। मगर कंपनी ने पहली बार इसे अपने L16 मोबाइल में देकर तहलका मचाने की तैयारी कर ली है। दरअसल कंपनी ने इस फोन में 16 लैंस लगाते हुए एक नया स्मार्टफोन कैमरा पेश किया है। रिपोर्ट की माने तो कंपनी का यह दावा है कि यह स्मार्टफोन अपने 16 लैंसों की मदद से आपकी एक साथ कई तस्वीरों को अलग अलग एंगल से क्लिक कर सकता है। साथ ही बाद में उन्हें एकजुट करके एक 64 मैगापिक्सल की तस्वीर में बदल देता है।

इधर भी निगाहें क़रम हो जाए:- अब मौत से पहले ही मौत की वजह पता चल जाएगी

जी हां, सुनकर चौंक गए ना। इस एल16 स्मार्टफोन को खात तौर पर फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए ही डिजाइन किया गया है। इसमें कैमरा तकनीक पर बहुत ज्यादा ध्यान दिया गया है। हालांकि अब तक यह तकनीक इस्तेमाल करने वाला यह पहला स्मार्टफोन है। क्योंकि एक साथ 16 लैंस इस्तेमाल करना कोई बच्चों का खेल नहीं है। इसी वजह से इस स्मार्टफोन की कीमत भी मात्र 1950 डॉलर यानी के करीबन 1 लाख 33 हजार रुपए मात्र होगी।