×

नासा एक ऐसा बना रहा है जो अंतरिक्ष का कचरा करेगा साफ

 

जयपुर। नासा हमेशा से ही कुछ करता है हाल ही में अमेरिका की डिफेंस रिसर्च एजेंसी के साथ मिलकर एक ऐसा रोबोट बना रहा है। जो न केवल सैटेलाइट में दोबारा ईंधन भर सकता है, बल्कि उनकी मरम्मत भी करने में सक्षम होगा। इसके सिस्टम में एक ऐसी तकनीक लगाई जायेगी जो कहीं भी अगर कोई गलत हो रहा है तो ये उसको ठीक करने में लग जाये। ये ही नहीं यह रोबोट इसके अलावा स्पेस वॉर की स्थिति में दुश्मन के विमानों को भी खत्म करने की क्षमता रख सके। इस पर बहुत कुछ काम होना बाकी है

अभी बस इसको तैयार किया जा रही है। नासा जो ये रोबोटिक बना रहा है ये सैटेलाइट्स को सर्विस स्टेशन का ऑरबिट कहा जा रहा है। ये किसी भी उपग्रह के जीवन चक्र में बड़े पैमाने पर सुधार कर सकते हैं। इसके अलावा ये रोबोट उपग्रहों की मामूली टूट-फूट को ठीक कर सकते हैं,। ये ही नहीं ये उनकी क्षति से बचाने में भी एक रक्षक की तरह से काम कर सकते हैं। वर्तमान समय में अंतरिक्ष में क्षतिग्रस्त सिस्टम का ठीक होना और

उसे बदलना काफी कठिन  काम होता है और तो और ये बहुत ही  खर्चीला भी  होता है। नासा इस रोबोट को लेकर यह दावा करते है कि ये रोबोट्स अंतरिक्ष के उस कचरे को भी साफ़ करने में सक्षम है जो किसी उपग्रह के नष्ट हो जाने से होता है। अगर ये रोबोट वाकई ऐसे ही काम करेगा तो इससे बहुत सारे काम आसान हो जायेंगे। जिससे अंतरिक्ष के जो खर्चे है वो भी कम हो सकते है। इससे बाकी और काम भी कर सकते है।