×

नासा को मिला शनि के चंद्रमा पर पानी, जीवन होने की संभावना पाई गई

 

जयपुर। पृथ्वी पर मानव अस्तित्व को लेकर कई तरह की धारणाएं मौजूद हैं। मगर धरती के अलावा ब्रह्माण्ड के अन्य ग्रहों पर जीवन की तलाश में इंसान ने अपना सारा जीवन लगा दिया है। पिछले कई सालों से इंसान ने खगोलीय दुनिया के कई रहस्य उजागर किए हैं। मगर कई बार किसी ग्रह पर जीवन मौजूद होने की घोषणा एक लंबी बहस को जन्म दे देती है।

इस लेख को भी देख लीजिए:- अब बवंडर से बन पाएगी बिजली, ऊर्जा उत्पादन की अनोखी तकनीक…

सदियों से यह मुद्दा विवादित रहा है कि अंतरिक्ष में पृथ्वी के अलावा भी और भी कहीं पर जीवन का वजूद मौजूद हैं। इस बारे में हाल ही में अमेरिकी की दिग्गज अंतरिक्ष एजेंसी यानी नासा (नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस ऐडमिनिस्ट्रेशन) ने अपनी ओर से एक नया पक्ष रखा है। दरअसल नासा ने बताया कि सोलर सिस्टम के ग्रह शनि के चंद्रमा एनसेलडस पर भी जीवन पाया जा सकता है। क्योंकि इस ग्रह पर पानी मौजूद होने के निशान मिले हैं। नासा द्वारा की गई यह अपनी तरह की पहली पुष्टि है।

शनि ग्रह को लेकर नासा ने कई सालों से अपना एक खास जांच अभियान चला रखा था। इस यान को हाल ही में बर्फ से ढके हुए शनि के मून यानी एनसेलडस पर हल्की सी दरार के भीतर पानी जैसी तरल चीज के होने की शिनाख्त की है। जांच में मालूम चला है कि यह तरल पदार्थ 98 प्रतिशत पानी से ही बना हुआ है। बाकी का दो प्रतिशत हाइड्रोजन, कार्बन डाइऑक्साइड और मीथेन से बना है।

इस लेख को भी देख लीजिए:- हैलीकॉप्टर से तीन गुना कम समय में मंजिल तक पहुंचा देगी…

इसी वजह से नासा ने शनि के इस चांद पर जीवन होने का दावा किया है। एनसेलडस पर मिले पानी का निरीक्षण करने के बाद ही नासा ने यह बयान जारी किया है। सैन ऐन्टोनियो के हंटर वेट ऑफ द साउथवेस्ट रिसर्च इंस्टिट्यूट ने इस तरल पदार्थ की जांच करने पर यह औपचारिक बयान जारी किया है। नासा के वैज्ञानिकों की माने तो एनसेलडस पर जीवन के लिए जरूरी लगभग सभी चीजें यहां मौजूद हैं।