×

चमकीले फल मन को करते है आकर्षित लेकिन शरीर के लिए होते है घातक

 

जयपुर। आपको तो इस बात का पता होगा कि जो दिखता वो बिकता है। इसी सिद्धांत को अपनाते हुये ग्राहकों को लुभाने के लिए आजकल फलों को काफी चमकदार और भड़कीला बनाया जाता है जो चमकीले आकर्षक फल आपकी जेब के साथ आपके स्वास्थ्य को चूना लगा रहे है। ये फल आपकी सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं और आपको इस बात का पता तक नहीं है। हम पको बता दे कि इन फलों को चमकाने के लिए वार्निश जैसे घातक रसायनों का धड़ल्ले से इस्तेमाल किया जा रहा है।

इसी के साथ लोग फलों को वक्त से पहले ही पकाने के लिए कार्बाइड पाउडर का भी खुलेआम प्रयोग किया जा रहा है। डॉक्टर बताते है कि कार्बाइड के द्वारा पकाए गए फल खाने से मानव शरीर में ज़हरीले तत्वों की मात्रा को बढ़ाते है जिससे कई तरह की बिमारीयां हो जाती है। ये चमकीले फल सीधे लीवर और किडनी को प्रभावित करते हैं। रसद विभाग ने बताया है कि दुकानदार खुलेआम फलों को चमकाने की चाहत में कार्बाइड का खुलकर इस्तेमाल कर रहे हैं अगर ऐसे चमकीले फलों को बिना अच्छी तरह से धोकर खा लिया जाये तो खाने वाले की सेहत

पर बहुत खतरनाक असर पड़ता है। लेकिन इन फलों को आप जितान मर्जी धो लीजिए, फिर भी घातक रसायन इनमें रह ही जाते हैं। ऐसे फलों का सेवन करने से उनमें मौजूद घातक केमिकल हमारे शरीर के अंगों को खोखला करते हैं। आपने कभी इस बात को नोट किया है कि आज कल के फल उतने स्वदिष्ट नहीं आते हां जितने कुछ सालों पहले आते थे। चिकित्सकों इस बारे में बताते है कि ऐसे फलों को घर लाकर खाने से पहले खूब अच्छी तरह से धोना चाहिए इसके साथ कई देर तक पानी में रखने के बाद ही इनका सेवन करना चाहिए।