×

जानिए आखिर क्या अंतर होता है एक एलईडी औऱ सीएफएल में?

 

जयपुर। हम सब जानते है कि महान वैज्ञानिक सर थॉमस अल्वा एडिसन ने बल्ब का आविष्कार किया था। बस तब से ही दुनिया रोशन हो गई। निरंतर शोध के बाद वैज्ञानिकों ने एलईडी और सीएफएल जैसे किफायती विकल्प तलाश लिए हैं। ये अन्य बल्बों की तुलना में कहीं ज्यादा बेहतर साबित हो रहे हैं। आम तौर पर जब बल्ब खरीदने की बारी आती है तो इन दोनों को लेकर आप कंफ्यूज हो जाते हैं।

तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि एलईडी और सीएफ़एल में कौन सबसे ज्यादा बेस्ट है। यानी कौन बिजली की कम खपत करता है। कौन बल्ब ज्यादा अवधि तक चलता है। हम आपको बता दे कि एलईडी का मतलब होता है लाइट एमिटिंग डायोड। यानी वह डाय़ोड जो प्रकाश का उत्सर्जन करता है। यह अब तक का सबसे क्रांतिकारी आविष्कार है। क्योंकि इस दुनिया में सबसे कम ऊर्जा की खपत केवल एलईडी की कर सकता है। साथ ही यह ज्यादा उर्जा और प्रकाश भी देता है।

वही सीएफएल यानी कॉम्पैक्ट फ्लोरोसेंट लाइट भी कुछ कम नही है। हालांकि एलईडी की तुलना में थोड़ा कम फायदेमंद है। आपको बता दे कि सीएफएल बल्ब में ऑर्गन गैस भरी होती है। साथ ही इसमें कम मात्रा में पारे का प्रयोग भी किया जाता है। इतना ही नहीं एलईडी सीएफएल की तुलना में कम बिजली की खपत करता है। आपको बता दे कि सीएफएल की मदद से एक साल में लगभग 80% ऊर्जा की बचत होती है।

अगर जीवनकाल की बात करे तो एक एलईडी की लाइफ करीब 50000 घंटे तक होती है। वही दूसरी ओर सीएफएल बल्ब का जीवन काल 8000 घंटे तक ही होता है। हालांकि एलईडी सीएफएल की तुलना में ज्यादा महंगा होता है। तो दोस्तों दोनों ही बल्ब अपनी अपनी जगह सही हैं। आप अपनी जरूरत के हिसाब से इनका चयन कर सकते हैं।