×

अगर आता है पैशाब में खून तो हो सकती है ये समस्या

 

जयपुर। कई रोग ऐसे होते है जिनको ​हम जानकर भी जान नहीं पाते है। ऐसी ही कई बीमारियां इंसान के मूत्र से जुड़ी हुई हैं। बहुत से लोग ऐसे होते है जिनके पेशाब में खून आने की शिकायत होती है लेकिन वो इस समस्या को गंभीरता से नहीं लेते हैं।

विशेषज्ञ इसके बारे में बताते है कि यदि ऐसी समस्या अगर पुरुषों में होती है तो इसे हेमतुरिअ के नाम से जानते हैं। विशेषज्ञ इसके बारे में बताते है कि पुरूषों में ऐसी समस्या सफाई के अभाव में होती है।इसी कारण से मूत्र मार्ग में संक्रमण की वजह से पेशाब में खून आता है, जिसे यूरिनरी ट्रैक इंफैक्शन कहते है।

किडनी या ब्लैडर में होने वाला ये इंफेक्शन गंदे टॉयलेट के इस्तेमाल से हो सकता है। विशेषज्ञों के अनुसार किडनी या ब्लैडर में होने वाला ये इंफेक्शन गंदे टॉयलेट के इस्तेमाल से हो सकता है। अगर इसके लक्षणों की बात की जाये तो सबसे मुख्य लक्षण बार—बार पेशाब जाना होता है।

यदि आपको भी ऐसी ही समस्या है तो हो सकता है कि आपकों भी यूरिनरी ट्रैक इंफैक्शन की समस्या हो सकती है। इसलिए इसके बढ़ने से पहले ही आपकों डॉक्टर की सलाह लेने की आवश्कता होती है। इस समस्या को तब गंभीर मान लिया जाता है जब पेशाब के साथ ही तेज जलन और और प्राइवेट पार्ट में दर्द भी होता है।

इसी के साथ ही इस बीमारी के अन्य लक्षणों में पेशाब से तेज गन्ध आना और कमर में दर्द होना भी शामिल है। अगर आपको इसके साथ ही तेज बुखार और उल्टी की समस्या हो रही है तो संभावना है कि आपको यूटीआई हो।

विशेषज्ञ बाताते है कि यदि पेशाब में खून आता है, तो इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए हो सकता है कि ये यूरिनरी ट्रैक इंफैक्शन की समस्या हो। इसके लक्षणों के बारे में वैज्ञानिक बताते है कि सबसे मुख्य लक्षण बार—बार पेशाब जाना होता है। पेशाब के साथ ही तेज जलन और और प्राइवेट पार्ट में दर्द भी होता है। इसी के साथ ही इस बीमारी के अन्य लक्षणों में पेशाब से तेज गन्ध आना और कमर में दर्द होना भी शामिल है। अगर आता है पैशाब में खून तो हो सकती है ये समस्या