×

विज्ञापन के लिए सस्ते स्मार्टफोन चुरा रहे हैं आपका गोपनीय डाटा

 

जयपुर। पिछले कुछ सालों में स्मार्टफोन की तो जैसे बाढ़ ही आ गई है। बाजार में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लॉन्च किए जा चुके हैं, वो भी आपके बजट में। अब अगर 4000 में कोई एंड्रोइड मोबाइल मिल रहा है तो भारत जैसे विकासशील देश में वो मशहूर क्यों नहीं होगा। मगर आपको शायद पता नहीं कि जिस किफायती स्मार्टफोन के दम पर आप खुद को स्मार्ट समझने की भूल कर रहे हैं, वो दरअसल आपको मामू बनाने की एक स्कीम है।

इस लेख को भी देख लीजिए:- पैसे तो नहीं पर बिजली ज़रूर उगती है इस पेड़ पर

जी हां, हाल ही में एक अध्ययन से यह पता चला है कि इस तरह के सस्ते स्मार्टफोन से आपकी निजी जानकारी आसानी से चुराई जा सकती हैं। इन दिनों विकासशील देशों में सबसे ज्यादा लोग कम कीमत वाला स्मार्टफोन ही खरीदना पसंद कर रहे हैं। मगर काफी लोगों को यह बात पता नहीं हैं कि इस तरह के सस्ते जुगाड़ में डाटा सेव करना तनिक भी सुरक्षित नहीं है।

इस चौंकाने वाले सच को जानकर आप भी सकते में आ गए होंगे। मगर आपको बता दे कि जो स्मार्टफोन काफी कम कीमत पर मार्केट में बेचे जा रहे हैं, उनमें से आपकी निजी गोपनीय जानकारी कभी भी चुराई जा सकती है। वो भी बिना आपको पता चले। इसी राज़ का पर्दाफाश हाल ही में एक शोध से किया गया है। दरअसल ये कंपनियां अपने सस्ते स्मार्टफोन में खास किस्म के कई मुफ्त प्रीलोडेड एप्स देती हैं। इन एप्प को यूजर ना तो हटा सकता है, ना ही इनमें बदलाव कर सकता है।

इस लेख को भी देख लीजिए:- डिप्रेशन के शिकार हैं ज्यादातर पायलट, नौकरी के डर से रहते…

इन्हीं एप्प की मदद से यूजर की इजाजत के बिना उसकी पर्सनल जानकारी कम्पनी तक पहुंच जाती हैं। बाद में कंपनी इसी जानकारी को किसी थर्ड पार्टी को बेचकर मोटा मुनाफा कमाती हैं। गौरतलब है कि विकासशील देशों के लोग सस्ते के चक्कर में इन स्मार्टफोन को जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं। मगर वे लोग इस बात से बेखबर रहते हैं कि उनका पर्सनल डाटा कोई चुरा रहा है।