×

मंगल की मिट्टी से बन सकती हैं ईंटें, धरती से निर्माण सामग्री ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी

 

जयपुर। इंसान विज्ञान की मदद से अपनी हर हद को पार करके बेहद सफलता अर्जित कर रहा है। फिर बात चाहे अंतरिक्ष की हो, या समंदर के अंदर की दुनिया की। हर क्षेत्र में इंसानी ने अपनी अक्ल के घोड़े दौड़ाकर अश्वमेध विजयी रथ पहुंचा दिया है। इसी कड़ी में इंसान इन दिनों अनंत ब्रह्मांड में अपने लिए नई संभावनाएं तलाश रहा हैं। चंद्रमा के बाद अब मंगल पर मंगल करने के इरादे से मनुष्य ने कोशिश करना प्रारंभ कर दिया हैं।

इस लेख को भी देख लीजिए:- चुम्बकीय क्षेत्र की मदद से बहुत कुछ किया जा सकता है

हाल ही में मंगल की मिट्टी के नमूनों की जांच से यह बात साबित हो गई है कि मंगल की मिट्टी से बढ़िया क्वालिटी की ईंटें बनाई जा सकती हैं। कहने का सीधा सा मतलब है कि मंगल पर घऱ बनाने के लिए अब धरती से निर्माण सामग्री ढोने की जरूरत नही हैं। क्योंकि मंगल पर आपके ख्वाबों का आशियाना बनाने के लिए ईंटे वही की मिट्टी से बनाई जा सकेगी।

जी हां, इस खुश करने वाले खुलासे के बाद से ही कई देशों ने अपने अपने मंगल अभियानों को तेजी से आगे बढाने का प्रण लिया हैं। दरअसल पिछले कुछ सालों से इसी बात पर शोध किया जा रहा है कि अगर मंगल ग्रह पर पूरी सभ्यता बसाने की नौबत आई तो वहां पर बड़े स्तर पर मकान जैसी आधारभूत सुविधा के लिए निर्माण सामग्री कहां से मुहैया करवाई जाए। नए अध्ययन में खुद मंगल ने ही अपने ऊपर घर बसाने का न्यौता दे दिया है।

इस लेख को भी देख लीजिए:- पब्लिक टॉयलेट मे लगी हाथ सुखाने की मशीन सेहत के लिए…

इस अध्ययन को कैलिफॉर्निया यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने कई सालों के शोध के साथ कंप्लीट किया हैं। शोधकर्ताओं ने दावा किया हैं कि मंगल पर मकान बनाने के लिए धरती से मटीरियल ले जाने की जरूरत नही पड़ेंगी, क्योंकि मंगल की मृदा में ही ऐसी नायाब खूबियां मौजूद हैं जिनसे बेहद मजबूत और सस्ती लागत वाली ईंटें बनाई जा सकेगी। अगर यह मुमकिन हो सका तो अगले कुछ सालों में मंगल पर भी प्लॉट कटना शुरू हो जाएगा।