×

असामाजिक प्रवृति के होते हैं ब्लैक कॉफी पीने वाले लोग, जानियें इसके पीछे का कारण

 

जयपुर। अगर आपको भी ब्लैक कॉफी के बहुत ज्यादा पसंद है तो आपके लिए एक बहुत ही बूरी खबर है। ये बात जानकर शायद आपक ब्लैक कॉफि पीना छोड़ दोगे। ये चौंकाने वाली खबर है। आपने देखा होगा कि कई लोग असामाजिक और झगड़ालू किस्म के होते हैं। क्या कभी आपने जानने कि कोशिश की है कि ये लोग इतना गुस्सा क्यों करते है आखिर क्या कारण है इनके इतने झगड़ालु होने पर। हम आपको बता दे कि एक शोध से ज्ञात हुआ है कि बिना दूध और चीनी के तैयार होने वाली

ब्लैक कॉफी इसका सबसे बड़ा कारण है। आपको बता दे कि ब्लैक कॉफि पीने वाले 90 प्रतिशत लोग एंटी सोशल मैन होते हैं। इसका मतलब है कि ब्लैक कॉफि पीने वाले लोग काफी चिड़चिड़े और खड़ूस प्रवृत्ति के होते हैं। इसका खुलासा आस्ट्रिया विवि के मनोवैज्ञानिक विभाग ने किया है। इनके शोध के मुताबिक जो लोग ब्लैक कॉफी बहुत ज्यादा पीते हैं वो अपने काम में इस कदर डूब जाते है कि वो धीरे-धीरे असामाजिक और खड़ूस बन जाते हैं लेकिन आपको ये भी बता दे कि ये लोग प्रोफेशनल स्तर पर काफी कामयाब होते हैं।

लेकिन इनकी निजी ज़िंदगी कभी कामयाब नहीं मिलती है। आपको बता दे कि इन्हें भीड़भाड़ पसंद नहीं होती हैं इनको अकेला रहना अधिक पसंद होता है। इसी व्यवहार के कारण से ये धीरे-धीरे सामाजिक प्राणी से असामाजिक प्राणी में तब्दील हो जाते हैं। इस शोध लगभग 1000 लोगों पर किया गया था। जो अधिक ब्लैक कॉफी का लुत्फ उठाते थे। अगर आप भी ब्लैक कॉफि का अधिक सेवन करते है तो सावधान हो जाइये।