अरवल की धरती से BJP पर तेजस्वी यादव का बड़ा आरोप, बोले - गरीबों को वोट के अधिकार से दूर कर रही डबल ईंजन सरकार', देखे वीडियो
तेजस्वी ने कहा, प्रधानमंत्री और गृह मंत्री बताएं कि बिहार में विदेशी कैसे घुस आए। मेरी सरकार बनी तो पेंशन में 1500 और 200 रुपये प्रति वर्ष की बढ़ोतरी की जाएगी। 200 यूनिट प्रति माह मुफ्त बिजली मिलेगी। किंजर, एक संवाददाता। वर्तमान बिहार में डबल इंजन की सरकार मतदाता विशेष पुनरीक्षण के नाम पर हम गरीबों को वोट से वंचित करना चाहती है। हम सभी गरीबों और वंचितों को उनकी चालाक नीति से सतर्क रहने की जरूरत है। ये बातें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने मिर्जापुर में पूर्व मंत्री सह प्रखर समाजवादी नेता मुद्रिका सिंह यादव की आदमकद प्रतिमा का अनावरण करने के बाद सभा को संबोधित करते हुए कहीं।
उन्होंने कहा कि मेरे पिता लालू प्रसाद यादव हमेशा कहा करते थे, वोट का राज मतलब छोट का राज। और आज हकीकत में अगर बाबा साहेब के संविधान में सबसे महत्वपूर्ण चीज है तो वह है सभी वर्ग, जाति और धर्म के लोगों को वोट देने का अधिकार। वर्तमान मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि वह मेरी बातों की नकल करके योजनाएं लागू करते हैं। चाहे पेंशन राशि में बढ़ोतरी हो या युवा आयोग का गठन। उन्होंने कहा कि जब परिवहन विभाग 20 साल पुरानी गाड़ी को आगे नहीं बढ़ने देता, तो हम 20 साल पुरानी सरकार को क्यों ढोएँ। उन्होंने कहा कि पूरा बिहार क्या कह रहा है।
पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हमने एक बार चुनाव आयोग से पूछा था कि सूत्रों से मिली इस खबर का क्या मतलब है? हमें नहीं बताया गया। अभी खबर आई है कि विदेशी मतदाता बिहार में घुस आए हैं। इसलिए मैं कहता हूँ कि जब बिहार में एनडीए की सरकार है, देश में प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की सरकार है, तो विदेशी कैसे घुस आए, इसका भी खुलासा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर मेरी सरकार बनी तो पेंशन में 1500 रुपये की बढ़ोतरी के साथ-साथ प्रति वर्ष 200 रुपये की बढ़ोतरी भी होगी। क्योंकि महंगाई हर साल बढ़ रही है। मेरी सरकार में रसोई गैस की कीमत केवल 500 रुपये होगी। महिलाओं को 2500 रुपये प्रति माह भत्ता दिया जाएगा। साथ ही, प्रति माह 200 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी। बैठक की अध्यक्षता जहानाबाद विधायक मुद्रिका सिंह यादव के पुत्र कृष्ण कुमार मोहन उर्फ सुदय यादव ने की.
इस मौके पर सांसद डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव, राज्यसभा सांसद संजय यादव, मुख्य सचेतक बिहार विधानसभा अब्दुल बारी सिद्दीकी, मसौढ़ी विधायक रेखा पासवान, मखदुमपुर विधायक सतीश दास, घोसी विधायक प्रोफेसर रामबली सिंह यादव, अरवल विधायक महानंद प्रसाद, कुर्था विधायक बागी कुमार वर्मा, गोह विधायक भीम सिंह यादव, पूर्व विधायक शिव वचन यादव, एमएलसी रिंकू यादव समेत कई नेता मौजूद थे. फोटो- 14 जुलाई अरवल- 15 कैप्शन- किंजर स्थित मुंद्रिका सिंह यादव महाविद्यालय में मुंद्रिका सिंह यादव की प्रतिमा के अनावरण के मौके पर उपस्थित नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव व अन्य. फोटो- 14 जुलाई अरवल- 16 कैप्शन- किंजर स्थित मुंद्रिका सिंह यादव महाविद्यालय में मुंद्रिका सिंह यादव की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते तेजस्वी यादव व अन्य. फोटो- 14 जुलाई अरवल- 17 कैप्शन- किंजर स्थित मुंद्रिका सिंह यादव महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते नेता प्रतिपक्ष व राजद नेता तेजस्वी यादव।