×

MP Political Crisis: सिंधिया के बाद 22 विधायकों ने छोड़ा कमलनाथ का साथ

 

मध्य प्रदेश सियासी संकट के दौर से गुजर रहा है। कमलनाथ सरकार से  ज्योतिरादित्य सिंधिया की नाराजगी कांग्रेस पर भारी पड़ती दिखाई दे रही है। कांग्रेस से बगावत कर बीजेपी का दामन थामने  जा रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को पीएम मोदी से मुलाकात की। इसके बाद कांग्रेस पार्टी को इस्तीफा सौंप दिया। इससे पहले पीएम मोदी से सिधिंया की हुई मुलाकात कांग्रेस का हाथ छोड़ने की चर्चाओं पर मुहर लग गयी थी। कमलनाथ सरकार के लिए यह एक बड़ा झटका माना जा रहा है। सिंधियी के इस्तीफे के बाद से कमलनाथ सरकार का गिरना तय माना जा रहा है।

सिंधिया के इस्तीफे के बाद उनके खेमे के 20 कांग्रेस विधायकों ने भी इस्तीफे दिए दिए हैं। इस्तीफा देने वाले इऩ 22 विधायकों में 5 मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री हैं। इस्तीफे के बाद बीजेपी में शामिल होने वाले ज्योरादित्य सिंधिया को केंद्र सरकार में मंत्री बनाया जा सकता है। कमलानाथ सरकार के 6 मंत्रियों सहित 22 विधायकों ने सिंधिया के इस्तीफे के बाद कांग्रेस पार्टी का हाथ छोड़ दिया। कमलनाथ सरकार से इस्तीफा देने वाले 5 से 7 विधायकों को मध्यप्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने पर मंत्री बनाया जा सकता है।

मध्य प्रदेश के बड़े नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को बीजेपी पार्टी का दामन थाम लिया। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में सिंधिया ने बीजेपी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है।

एमपी में जारी सियासी संकट के बीच बीजेपी ने अपने 105 विधाययकों को भोपाल से बाहर रखा है। बीजेपी ने ग्रुप बनाकर उसका लीडर भी बनाया है। ऐसे में एक ग्रुप में 8 विधायक शामिल किए गए हैं। ग्रुप के हिसाब से विधायकों को अलग-अलग बसों द्वारा गुड़गांव, दिल्ली और मानेसर के होटलों में रखा गया है।

Read More…

….इस वजह से MP के बाद अब गुजरात में भी छा सकता है सियासी संकट

जानिए 2020 WR-V Facelift कब होगी लॉन्च, महज 21000 रुपये में कराएं बुकिंग

मध्य प्रदेश सियासी संकट के दौर से गुजर रहा है। कमलनाथ सरकार से ज्योतिरादित्य सिंधिया की नाराजगी कांग्रेस पर भारी पड़ती दिखाई दे रही है। सिंधिया के इस्तीफे के बाद पार्टी के 20 कांग्रेस विधायकों ने भी इस्तीफे दे दिए हैं। ऐसे में कमलनाथ सरकार के सामने सरकार बचाने को लेकर मुश्किलें खड़ी हो गई है। MP Political Crisis: सिंधिया के बाद 22 विधायकों ने छोड़ा कमलनाथ का साथ