फेफड़े के प्रत्यारोपण के बाद Jharkhand Education Minister की हालत स्थिर
Nov 20, 2020, 18:56 IST
झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के फेफड़े का सफल प्रत्यारोपण हुआ है। अब उनकी हालत स्थिर है। एमजीएम अस्पताल के हेल्थकेयर विभाग ने ये जानकारी दी। एमजीएम हेल्थकेयर ने जारी एक बयान में कहा है कि महतो का फेफड़ा प्रत्यारोपण 10 नवंबर को किया गया था।
“महतो का ट्रांसप्लांट, जिसमें लगभग 11 घंटे लगे, वह सफल रहा। उनकी हालत स्थिर है और वह ठीक हो रहे हैं।”
न्यूज स्त्रोत आईएएनएस