×

West Bengal Polls 2021: बंगाल चुनाव की तैयारी में जुटी BJP, PM मोदी कोलकाता में दुर्गा पूजा से करेंगे आगाज

 

पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इन चुनावों को लेकर बीजेपी ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है। इसकी शुरूआत 22 अक्टूबर से दुर्गा पूजा के अवसर पर होने जा रही है। इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बंगाल की राजधानी कोलकाता में दुर्गा पूजा का उद्घाटन करेंगे। हालांकि, अभी तक यह तय होना बाकी है कि पीएम खुद कोलकाता जाते हैं या कोरोना संकट के बीच वर्चुअल कार्यक्रम में शामिल होंगे।

बंगाल में विधानसभा चुनावों का बिगुल फूंकने के लिए पीएम मोदी का ये कार्यक्रम तय है। बंगाल में नवरात्रि बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। 17 अक्टूबर से नवरात्रों की शुरुआत होने जा रही है। पीएम मोदी नवरात्र के दौरान 9 दिन का व्रत रखते हैं। विधान सभा चुनावों के मद्देनजर बीजेपी इस बार दुर्गा पूजा के जरिए जनता के बीच अपनी पकड़ मजबूत करने में लगी है। इसके चलते बीजेपी की राज्य इकाई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुर्गापूजा में शामिल होने के लिए आमंत्रण भेजा है।

बताया जा रहा है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी 19 अक्टूबर को सिलीगुड़ी में दुर्गा पूजा में शामिल हो सकते हैं। इससे पहले 17 तारीख को गृहमंत्री अमित शाह इस कार्यक्रम में शिरकत करने वाले थे लेकिन उनके अहमदाबाद प्रवास के चलते बंगाल दौरे को रद्द किया गया है। गौरतलब है कि बंगाल की ममता सरकार में बीजेपी नेताओँ की हत्या को लेकर बीजेपी जनाधार मजबूत करने में लगी है। ऐसे में सीएम ममता बनर्जी के लिए बीजेपी लोकसभा चुनाव की तरह भारी पड़ती जा रही है।

Read More…
Hyderabad Rains Update: आंध्र प्रदेश-तेलंगाना में कुदरत का कहर, भारी बारिश से 25 लोगों की गई जान
West Bengal Polls 2021: बंगाल चुनाव की तैयारी में जुटी BJP, PM मोदी कोलकाता में दुर्गा पूजा से करेंगे आगाज