×

Waada Hai Song: रिलीज हुआ शहनाज का नया गाना वादा है, सिद्धार्थ ने की सिंगर के गाने की तारीफ

 

छोटे परदे के मशहूर विवादित शो बिग बॉस 13 में नजर आने वाली सिंगर और अभिनेत्री शहनाज गिल कौर का एक नया गाना रिलीज हुआ है। शहनाज गिल कौर के नए गाने के बोल है वादा है। जिसमे वो अर्जुन कांगो के साथ नजर आ रही है। शहनाज गिल कौर इस गाने में अर्जुन कांगोे के साथ रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे है। इस गाने में इन दोनों की जोड़ी को लोग काफी पसंद कर रहे है। वादा है गाने में शहनाज गिल कौर और अर्जुन कांगो की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया जा रहा है। रिलीज होते ही ये गाना चर्चा मं आ गया है। जिसमे शहनाज गिल कौर के लुक की तारीफ भी हो रही है। इसके अलावा शहनाज गिल कौर के दोस्त अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला ने भी शहनाज के इस गाने की तारीफ की है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए शहनाज के गाने की तारीफ की है। सिद्धार्थ शुक्ला ने लिखा कि, शहनाज गिल सॉन्ग वादा है में अच्छी लग रही हो। अच्छा गाना है। अब शहनाज गिल कौर के दोस्त सिड ने ये गाना पसंद किया है तो जाहिर है कि शहनाज की खुशी का ठिकाना ही नहीं होगा। अगर हम बात करें शहनाज गिल कौर और सिद्धार्थ शुक्ला की जोड़ी को आप एक साथ बिग बॉस 13 में देख चुके है। जिसमे दोनों की जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद किया था। ये कहा जा सकता है कि इन दोनों की जोड़ी की वजह से ही बिग बॉस 13 पिछले साल काफी हिट था। इसकी टीआरपी में जमकर इजाफा देखने को मिला था। बिग बॉस के घर के अंदर इन दोनों की दोस्ती काफी चर्चा में थी। दोनों के बीच की दोस्ती और प्यार भरी नोक झोंक को दर्शकों ने काफी पसंद किया गया था। शहनाज गिल कौर और सिद्धार्थ शुक्ला का रिश्ता काफी खूबसूरत है। ये दोनों एक दूसरे की काफी केयर करते है।

Tiger Shroff: जब अपुन डरता है ना तब अपुन बहुत… टाइगर श्रॉफ की फिल्म गणपत का टीजर पोस्टर हुआ रिलीज

Waada Hai Song: रिलीज हुआ शहनाज का नया गाना वादा है, सिद्धार्थ ने की सिंगर के गाने की तारीफ

Karwa Chauth 2020: करवा चौथ के मौके पर सामने आई कपूर ख़ानदान की तस्वीर