×

Border–Gavaskar Trophy में ऐसा कारनामा करने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं Virat Kohli, जानकर होंगे हैरान

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली बॉर्डर -गावस्कर ट्रॉफी का इंतेजार बेसब्री से किया जा रहा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली यह सीरीज 17दिसंबर से शुरू होगी । उससे पहले हम यहां बता रहे हैं कि भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बॉर्डर -गावस्कर ट्रॉफी के तहत ऐसा कारनामा किया है जिसे कोई नहीं कर सका। बता दें कि इस ट्रॉफी के तहत एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने का कारनामा करने वाले विराट कोहली इकलौते भारतीय बल्लेबाज हैं। विराट कोहली ने साल 2014 के दौरे पर ऑस्ट्रेलिया में खेले गए चार टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान यह कारनामा किया था। विराट ने पहले मैच में एडिलेड में पहली पारी में 115 रन जबकि दूसरी पारी में 141 रन की पारी खेली थी। विराट कोहली के इस रिकॉर्ड की बराबरी अब तक कोई नहीं कर पाया है। वैसे इस बार विराट कोहली के पास बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी के तहत ज्यादा जलवा दिखाने का मौका नहीं होगा क्योंंकि वह सीरीज के पहला टेस्ट मैच खेलने के बाद भारत लौट आएँगे। बता दें कि विराट कोहली ने पितृत्व अवकाश लिया है और इसलिए कंगारू टीम के खिलाफ होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी तीन मैच वह नहीं खेल पाएंगे। इसलिए मानकर यह भी चला जा रहा है कि विराट कोहली की कमी टीम इंडिया को खलेगी। बता दें कि पिछले कंगारू दौरे पर टीम इंडिया ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत जीतकर इतिहास रचा था। इस बार भी टीम इंडिया जीत दर्ज करनी की कोशिश करना चाहेगी लेकिन उसके लिए जीत आसान नहीं रहने वाली है।