अक्षय कुमार के बाद बॉलीवुड के इस हैंडसम हंक के साथ नजर आ सकती हैं मानुषी छिल्लर
साल 2017 में मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम करने वाली मानुषी छिल्लर के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर पिछले काफी समय से कयास लगाए जा रहे थे। मानुषी छिल्लर अभिनेता अक्षय कुमार के साथ फिल्म पृथ्वीराज में नजर आने वाली है इसी फिल्म के साथ वो अपने अभिनय किरयर की शुरूआत भी करेंगी। जिसकी शूटिंग उन्होंने लॉकडाउन से पहले ही कर ली थी। लेकिन अब भी फिल्म की शूटिंग कुछ प्रतिशत बाकी है जो जल्द ही पूरी होने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं अब एक और फिल्म से मानुषी छिल्लर का नाम जोड़ा जा रहा है। आई खबरों के अनुसार ऐसा कहा जा रहा है कि मानुषी छिल्लर यश राज फिल्म्स की अगली फिल्म में भी नजर आ सकती है। यश राज फिल्म ने मानुषी छिल्लर को अपनी अगली फिल्म में साइन कर लिया है। वो उनके साथ फिर से काम कर सकती है।
सुशांत मामले में कोर्ट का फैसला आते ही BMC ने दिखाए तेवर, कहा CBI को पहले इस बात की लेनी होगी मंजूरी