×

वास्तुशास्त्र: घर में भूलकर भी न रखें ये चीजें, बनी रहती है आर्थिक तंगी

 

हर कोई अपने घर और जीवन में माता लक्ष्मी का वास चाहता हैं चाहे गरीब हो या अमीर सभी धन का संचय करके रखना चाहते हैं जिससे समय आने पर किसी के सामने हाथ न फैलाना पड़े मगर लाख कोशिश करने के बाद भी घर में धन नहीं रूक रहा हैं तो हो सकता हैं कि घर में कुछ ऐसे दोष या वास्तुएं होती हैं जिनकी वजह से भी धन में पैसा नहीं टिक पाता हैं और हम चाहकर भी धन का संचय नहीं कर पाते हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि किन वजहों से घर में धन नहीं रूकता हैं, तो आइए जानते हैं।

आपको बता दें कि घर में कभी भी कबाड़ या टूटा हुआ सामान नहीं रखना चाहए। जिन घरों में बिना उपयोग का टूटा फूटा सामान पड़ रहता हैं वहां धन कभी नहीं रूकता हैं और दरिद्रता का वास होता हैं इसलिए टूटे हुए सामान को तुरंत ही घर से बाहर कर देना चाहिए। टूटे बर्तनों में कभी खाना नहीं परोसना चाहिए। इससे परिवार के सदस्यों की सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ता हैं और बिना वजह के खर्च बढ़ जाते हैं। खराब या रुकी हुई घड़ी को कभी भी घर में नहीं रखना चाहिए इससे धन का अपव्यय होता हैं ऐसा भी माना जाता हैं कि रुकी हुई घड़ी घर में रखने से बुरा समय समाप्त नहीं होता हैं अगर रुकी हुई घड़ी घर में हो तो उसे तुरंत संभलवा लेना चाहिए या घर से बाहर निकाल देना चाहिए। पूजा घर में कभी भी सूखे हुए पुष्य या माला नहीं रखनी चाहिए। मंदिर में साफ सफाई रखना बहुत ही जरूरी हैं। जिन घरों में नल से हमेशा पानी बहता हैं वहां पर कभी भी धन नहीं रहता हैं बहते जल की तरह घर का पैसा भी खर्च हो जाता हैं।